- स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार सण्ड़वा चन्द्रिका में आज एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुयी।
- कार्यशाला में मुख्य अतिथि एस0एन0 पटेल खण्ड विकास अधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका ने लोगों से अपने विकास खण्ड को सामूहिक प्रयास करते हुये खुले में शौच मुक्त करने का आवाहन किया।
- उन्होने कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से हम लोग ग्रसित हो जाते है.
- घर पर ही शौचालय का निर्माण कर उसका प्रयोग करें तथा स्वच्छता के विषय में आस-पास के लोगों को भी बताये जिससे वह जागरूक हो सके एवं अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये।
- अपर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि एक ग्राम मानव मल में 1 करोड़ वायरस, 1 लाख बैक्टीरिया, 1 हजार परजीवी शिष्ट, 100 परजीवी अण्डे होते है।
- अतः हमे बीमारियों से बचने के लिये शौचालय का प्रयोग करना चाहिये।
- विंग्स संस्था लखनऊ की तरफ से राज्य प्रशिक्षक धनंजय सक्सेना ने स्वच्छ शौचालय के निर्माण प्रयोग और हाथ धोने का सही तरीका बताया।
- प्रशिक्षक दीनदयाल पाण्डेय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को जागरूक कर तीन पीढ़ि़यों को स्वच्छता अपनाकर स्वच्छ रहने के गुण बताये।
- प्रशिक्षक आलोक तिवारी ने संतुलित आहार के द्वारा कुपोषण से बचने के गुण बताये।
- लोगों को नुक्कड़ नाटक, एल0ई0डी0 वैन, स्वच्छता मेला तथा सामाजिक मानचित्रण के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
- कार्यक्रम में नुरूल हुदा, अशफाक, तौकीर, मेराज, परवेज, सुशील, प्रशिक्षक भूपेन्द्र पाण्डेय, रिशिदेव शाही, मुन्ना मौर्या आदि उपस्थित रहे।
- विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के ग्रामसभा बासूपुर में भी ग्राम प्रधान लालजी बहादुर यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक किया गया।
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेयजल की शुद्धता, बीमारियों से बचाव और शौचालय के प्रयोग से प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प दिलाया।
इनपुट- संवाददाता अवनीश कुमार मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें