समोसे किसे नही पसंद ,समोसे के नाम से ही लोगों के मुहं में पानी आ जाता है. लेकिंग कोई आपसे अगर ये कहे कि आप कितने समोसे खा सकते है तो आप सोच में पड़ जायेगे ? पर अब दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए क्योकि हम आपको मिलाने जा रहे है मिर्ज़ापुर के पसरहट्टा बाज़ार के एक ऐसे शख्स से जिनके द्वारा बनाये गए समोसे को आप 2-4 नही हजारो की संख्या में खा सकते है.
एक बार में ही खा सकते हैं 25 से 50 समोसे-
- मीरजापुर नगर के पसरहट्टा बाज़ार में रहने वाले दीपक गुप्ता की एक छोटी सी मिठाई की दुकान है.
- इस दुकान में दीपक बचपन से ही समोसे बनाते समय बचे हुए सामान से छोटे छोटे समोसे बनाते रहते थे.
- उनके इस शौक ने आज एक रिकॉर्ड बना दिया है.
- उनके बनाये समोसे आराम से इन्सान के नाख़ून पर रखे जा सकते हैं.
- बता दें कि वह इतने छोटे समोसे बना लेते है की एक साथ 25 से 50 की सख्या में आसानी से खा सकते है.
- हैरानी की बात ये है कि चने से भी छोटे आकार के इन समोसे में वो सारी खुबिया है जो कि एक बड़े समोसे में होती है..
- अपने शौक को जूनून बना चुके इस होनहार की तमन्ना है कि उसके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाये.
- इसके लिए उसके पास पत्र का जवाब देते हुए विवरण माँगा गया है.
- बता दें कि एक ग्राम मैदा में एक सौ समोसा बना सकते हैं.
- दीपक के इस कारनामे को जहाँ लोग आश्चर्य मानते है वही लोगों को इस बात का गर्व भी है.
- लोगों का कहना है कि दीपक की इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन होगा.
समोसे खाकर आप खुद भी बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड-
- दीपक की दुकान पर समोसे खाने वालो का जमावड़ा लगा रहता है.
- इस दौरान हमने दीपक के कई ग्राहकों से बात भी की.
- दीपक के इस ग्राहक कमल का कहना है कि ये महंगाई का दौर है.
- लेकिन आज भी इस दुकान पर एक रूपये में दो समोसे मिलते हैं.
- बता दें कि छोटे समोसे वाली दुकान के नाम से प्रसिद्द दीपक की दुकान.
- ग्राहकों का कहना है कि नाख़ून पर रक्खे जाने वाले समोसे का स्वाद भी वही रहता है जो बड़े समोसे का होता है.
- दीपक एक एक ग्राहक अजय सोनी का यहां तक कहना है की इन समोसों को खाकर आप खुद भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.