राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के कामता चौराहा के पास एक रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को 3 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से सभी को निकट के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं हादसे की खबर मिलते मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र के कामता चौराहा के पास की है। यहां मंगलवार देर फसलगंज डिपो की बस (यूपी 77 टी 0264) गोरखपुर से कानपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि एक ही ओवरब्रिज पर दोनों तरफ से गाड़ियां आ रही थी। क्योंकि मेट्रो निर्माण के चलते एक साइड की लेन रात से सुबह तक के लिए बंद होती है। लेन बंद होने के चलते ट्रक ओवरब्रिज पर आया था। तभी सामने से आ रही रोडवेज और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर समेत बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। मुरादाबाद निवासी ट्रक सवार मेराज और अब्दुल सप्तार भी घायल हुए हैं। घायलों में 3 वर्षीय आलिया की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस में सवार अम्बेडकरकर नगर निवासी रोहित (40) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस ने लोगों की मदद से 3 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।