निगोहां के शेरपुर लवल गांव में कुछ लोगो ने एक किसान को शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिये शादी न कराने पर जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकाते हुए पैसे न देने की बात कहकर भगा दिया जिसके बाद पीड़ित किसान ने निगोहां पुलिस से शिकायत की है। पुलिस पैसा लेने वालों की तलाश कर रही है।
मांगने पर नहीं वापस किये रुपये
- उत्तर प्रदेश के अर्जुनगंज के पास निगोहां के शेरपुर लवल गांव के में किसान सुखराम (35) अकेले रहता हैं।
- कुछ समय पहले उसके माँ -बाप की मौत हो गयी थी उसके बाद से वह अकेले ही रहता है।
- सुखराम के मुताबिक उसके अकेलेपन और सिधाई का फायदा उठाकर गांव के कुछ लोगों ने उसे ठग लिया।
- उसी के गाँव के फूलचन्द व छोटे लाल बाबा पर वह काफी भरोसा करता था।
- फूलचन्द व छोटे लाल बाबा ने उसकी शादी कराने की जिम्मेदारी भी ले रखी थी।
- उन दोनों लोगो ने इसके लिए सुखराम की 10 विश्वा जमीन सस्ते दामो में बेंचवा दी।
- और फिर इन लोगों ने उसकी शादी कराने का वादा किया।
ये भी पढ़ें: रागिनी मर्डर: ‘इंकार’ की सजा मौत?
- शादी के नाम पर सुखराम ने दोनों को तीन बार में कुल एक लाख रुपये दिए।
- पैसा मिलने के बाद सुखराम की शादी की बात उन लोगों ने दोबारा नहीं की।
- जब वह शादी कराने के कहता तो आज कल कर कोर्ट मैरिज कराने की बात कहकर टाल देते है।
- जिसके बाद वह परेशान होकर अपने पैसे मांगने लगा।
- जब अपने पैसे मांगने गया तो दोनों लोगो ने पैसे की बात पर धमकाते हुए भगा दिया।
- इस पर पीड़ित ने मंगलवार को निगोहा थाने पर पूरे मामले की शिकायत की है।
- जिसके बाद पुलिस पैसा लेने वालों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें:कर्जमाफी के मरहम के बाद योगी सरकार देगी ‘बिजली का घाव’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें