कोतवाली नानपारा इलाके के भोपतपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जमुना प्रसाद का पड़ोसी से दीवारर को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर दो पछो में फायरिंग हुई जिसमें दो सगे भाई में से एक मौत तथा दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है फिलहाल हालात को देखते हुये गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
बहराइच: जमीनी विवाद के चलते एक की मौत

fight in saharanpur