Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्या कहता है बाराबंकी का प्रमुख जातीय समीकरण, पढ़ें एक नजर में पूरी रिपोर्ट

Cast Calculation in barabanki

Cast Calculation in barabanki

बाराबंकी :- देवा महादेवा की धरती बाराबंकी में लोकसभा चुनाव की हवा पूरी तरह से चलने लगी है राजनैतिक पार्टियां दम खम दिखाने लगी है पिछली लोकसभा यानी 2014 में यहाँ बीजेपी की महिला प्रत्याशी प्रियंका सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डाक्टर पीएल पुनिया को हराकर संसद पहुची थी वैसे तो बाराबंकी लोकसभा सीट सुरक्षित है वर्ष 2014 पहली बार एक महिला बाराबंकी की सांसद बनी वैसे मोदी लहर में बीजेपी जीतकर संसद पहुची इससे पहले इस सीट पर पीएल पुनिया सासंद थे इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटे है जिसमे 5 पर बीजेपी जबकि 1 सीट पर सपा का विधायक है वर्ष 2014 में प्रियंका सिंह रावत डाक्टर पुनिया को 2 लाख से अधिक मतो से पराजित किया था ।

जबकि इस बार समीकरण बदल गया बाराबंकी का चुनाव अब त्रिकोणीय बन गया है जहाँ बीजेपी मोदी सरकार के कामकाजों को लेकर मैदान में है तो वही दूसरी तरफ सपा बसपा का मजबूत गठबंधन अपनी जोर आजमाइश में लगी है ।

कांग्रेस के प्रत्यासी तनुज पुनिया वर्तमान में राज्यसभा सांसद पीएल के बेटे है पीएल पुनिया 2009 लोकसभा में कांग्रेस से बाराबंकी के सांसद रह चुके है और पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रियंका सिंह रावत ने 2 लाख से ज्यादा मतों से हराया था लेकिन इस बार के चुनाव में भाजपा हाईकमान ने प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उनके स्थान पर जैदपुर के विधायक उपेन्द्र रावत को टिकट दिया है तो वही सपा बसपा गठबंधन के संभावित प्रत्याशी पूर्व सांसद रामसागर रावत भी मैदान में आ चुके है और जनसंपर्क शुरू कर दिया है जबकि शिवपाल सिंह की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अभी तक अपना प्रत्यासी खोज नही पाई है लेकिन प्रासपा के मैदान में आने से सभी पार्टियों का गणित गड़बड़ा सकता है ।

सभी राजनैतिक पार्टिया मतदाताओं को रिझाने में अपना दमखम लगा रही है सभी प्रत्याशी अपना पलड़ा भारी देख रहे है लेकिन देखने वाली बात के होगी कि बाराबंकी की जनता किसे अपना नेता चुनती है ।

बाराबंकी का प्रमुख जातीय समीकरण

ब्राम्हण 10.75%
क्षत्रिय 9.75%
कायस्थ 2.21%
वैश्य 2.083%
मुस्लिम 19%
अन्य सामान्य 3.61%
यादव 12.5%
कुर्मी 10.83%
लोधी 0.8%
मौर्य 2.5%
कहर 0.5%
गड़रिया 0.12%
निषाद 0.6%
अन्य पिछड़ा 1.75%
चमार 7.66%
रावत 11%
अन्य 1.91%

बाराबंकी के मतदाताओं पर एक नजर

कुल मतदाता- 22,16,172
पुरुष मतदाता- 11,82,825
महिला मतदाता- 10,33,276
पहली बार बने मतदाता- 20,497

मतदाता प्रतिशत

– पुरुष मतदाता- 53 फीसदी
– महिला मतदाता- 46 फीसदी

बाराबंकी की आबादी (हिंदू व मुस्लिम)

– 76 प्रतिशत आबादी हिंदू
– 22 प्रतिशत आबादी मुस्लिम

आबादी (शहरी व ग्रामीण)

– ग्रामीण आबादी- 89.85 फीसदी
– शहरी आबादी- 10 फीसदी

साक्षरता दर

– औसत साक्षरता दर- 61.75 फीसदी
– पुरुषों की साक्षरता दर- 70.27 फीसदी
– महिलाओं की साक्षरता दर- 52.34 फीसदी

बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा

– बाराबंकी
– कुर्सी
– रामनगर
– जैदपुर (आरक्षित)
– हैदरगढ़ (आरक्षित)
– दरियाबाद

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

Desk
4 years ago

हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल, घटना की पुलिस को सूचना दिये बिना गोपनीय तरीके से घायलों को इटावा के अस्पताल में कराया गया भर्ती, तिलक समारोह में हुई थी हर्ष फायरिंग, थाना किशनी क्षेत्र के गॉव पृथ्वीपुर की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सन्दिग्ध हालातों में विवाहिता ने बन्द कमरे में मासूम के साथ लगाई आग, गम्भीर हालत में झुलसे मां बेटे को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, घर की दूसरी मंजिल पर बन्द कमरे में लगाई आग, ससुरालियों ने दरबाजा तोड़कर मां बेटे को निकाला बाहर, कोतवाली उझानी इलाके के उलहैता की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version