प्रतापगढ़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य वी0के0 श्रीवास्तव ने सूचित किया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में प्रवेश सत्र अगस्त-2018 के लिए निजी आई0टी0आई0 में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों के लिये आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 25 जून 2018 निर्धारित की गयी है। आनलाइन आवेदन का भुगतान डेबिट कार्ड/इन्टरनेट बैकिंग के माध्यम से किया जायेगा। इस हेतु दो बैंकों यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एवं ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की सुविधा रहेगी। परिषद द्वारा प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य/पिछड़ी वर्ग हेतु रू0 250 एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु रू0 150 निर्धारित किया गया है। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01 अगस्त 2018 को 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिये। अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रख लें। प्राप्त प्रिन्ट आउट को संस्थान में जमा नहीं किया जाना है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षण पटल पर सम्पर्क कर सकते है।
इसे भी पढ़े :