आगर में ऑनलाइन सट्टे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संचालक को पकड़ा है.अारोपी का नाम गोपाल सामने आया है.यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई है.शहर में ऑनलाइन सट्टे की खबर काफी दिनों से थी लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नही थी खबर का मीडिया में आने के बाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुये ठोस कार्रवाई की है आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की है.
ऑनलाइन सट्टे का जाल हर जगह…
ऑनलाइन सट्टे का जाल हर जगह पैर पसार चुका है, इसमें युवा पैसा बनाने के चक्कर में शार्टकट अपनाते है जो उन्हे शुरु में काफी लुभाता है. सट्टे का यह व्यापार नया नही बस टेक्नोलॉजी के सहारे इसे विस्तृत किया जा रहा है. यह छोटे शहर से लेकर बड़े शहरों में अपने पैर पसार चुका है, ऑनलाइन सट्टे का फार्मेट पुलिस भी अब समझ चुकी है इस लिये अब इस पर नकेल कसने की पूरी तरह तैयार है शहर में कई जगह छापेमारी की है वहां से लैपटाप, कम्पूयटर आदि सामग्री बरामद की जिसके सहारे इस पूरे जाल का खुलासा किया जा सके.
कम्पूयटर, कैश बरामाद…
ऑनलाइन सट्टे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है ऑनलाइन सट्टा चलाने वाला संचालक को भी पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी का नाम गोपाल है गोपाल समेत 20 को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सट्टे की खबर पर हरीपर्वत पुलिस ने की है बड़ी कार्रवाई , शहर में क्विज़ गेम के नाम पर हो रही थी सट्टेबाजी, लक्ष्य इंडिया कंपनी करा रही थी आनलाइन सट्टेबाजी खबर का मीडिया में आने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन. भारी मात्रा में टोकन, कम्प्यूटर, कैश बरामद.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरु की, पुलिस की रिर्पोट के मुताबिक अभी और भी सट्टेबाजी का काला व्यापार फैला है जिसपर पुलिस कार्रवाई करेगी.