[nextpage title=”bank” ]

लखनऊ. अगर आप 500 और 1000 रुपये के नोट बदलना चाहते हैं तो आप को बैंक द्वारा जारी किये गए एक फार्म को भरना पड़ेगा। इस फार्म को भरकर ही आप अपने नोट बदल सकते हैं। आप बैंक में रुपये चाहे जितना जमा कर सकते हैं लेकिन आप रोजाना 4000 रुपये तक ही बदल सकते हैं। वहीं राजधानी में डालीगंज क्रासिंग पर बने कॉम्लेक्स के बेसमेंट, हजरतगंज, आलमबाग, गोमतीनगर, चिनहट सहित कई जगह बैंकों में मुफ्त मिलने वाला फार्म लोग 5 रुपये में बेंच रहे हैं।

अगले पेज पर फार्म डाऊनलोड करें और देखें भरने का तरीका:

[/nextpage]

[nextpage title=”bank” ]

bank form
नोट बदलने के लिए स्लिप में यह बिंदु भरें:

  • सबसे ऊपर बैंक का नाम और फिर शाखा का नाम डालना होगा।
  • उसके नीचे आप को बड़े अक्षरों में नोट बदलने वाले का नाम डालना होगा।
  • आप को एक असली आईडी कार्ड (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, नरेगा कार्ड, वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट) दिखाना होगा।
  • इसके बाद आप को आईडी कार्ड किसके द्वारा जारी किया गया है उस पर टिक करना होगा।
  • इसके नीचे आप ने जो आईडी कार्ड दिखाया है उसका नम्बर भरना होगा।
  • इसके बाद आप को कितने नोट बदलना है यह भरना होगा।
  • उसके नीचे अपने हस्ताक्षर और सबसे नीचे स्थान और तारीख भरनी होगी।
  • अगर आप के पास फार्म नहीं है तो इसे डाऊनलोड करके प्रिंट कर लें।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें