प्रदेश के कानपुर में एक युवक के साथ लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने है। पीड़ित युवक लगातार शिकायत के लिए थाने व एसएसपी आफिस के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस पीड़ित की सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित पेशे से सुनार है।

लोन लेने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी

घटना प्रदेश के कानपुर के थाना बिधूना क्षेत्र का है। जहां पीड़ित सूर्यप्रताप सिंह इलाके के जामू गांव का निवासी है। पीड़ित पेशे से सुनार है। पीड़ित को एक युवक ने  लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की है।

पीड़ित युवक ने बताया कि उसने लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। ,जिसके बाद से उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा बताकर लगातार लोन व नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पास कॉल आने लगी। उससे चार हजार रुपये किसी इशिका शर्मा के खाते में शाखा शकंरपुर जमा जमा कराए गए। इसके बाद एक्सिस बैंक की लक्ष्मी नगर(दिल्ली) की शाखा में किसी मनीष व कमलेश के खाते में पैसा जमा कराया गया।

पीड़ित के पास अलग- अलग नंबरो से आती थी कॉल

पीड़ित ने बताया कि उससे कई बार मे कुल एक लांख 29 हजार 4 सौ रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए गए।,पैसे जमा होने के बाद जिन नम्बरों से कॉल आई थी उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो पाया।

पीड़ित ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत के लिए कई बार थाने जाने के बाद भी बिधनू थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। कार्रवाई तो दूर की बात केस तक दर्ज नही की गई। युवक  महीनों एसएसपी आफिस और थाने का चक्कर लगा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। केवल मामले को टरकाया जा रहा है।

यहां ये भी बता दें कि प्रदेश का ऐ कोई पहला मामला नहीं है कि जब पीड़ित का केस पुलिस नहीं दर्ज कर रही है। आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें