तकनीकी के इस दौर में हम आप सभी समय की बचत के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना ही बेहतर समझते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग से जहाँ घर बैठे हमे अपनी मनपसंद चीजें मिल जाती हैं वही धूप में जाने से बचते हैं और पेट्रोल कि भी बचत हो जाती है. लेकिन हमारे इसी आराम का फ़ायदा कुछ लोग उठा लेते है. ताज़ा मामला नोएडा का है . जहाँ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर बीते काफी समय से लोगों को ठगा जा रहा था. काल सेंटर का भांडा फोड़ होने पर मामले में 3 लोगो को साइबर सेल टीम ने अरेस्ट किया. साथ ही कुछ सामान भी बरामद किया गया है.
साइबर सेल टीम ने किया तीन को अरेस्ट
- ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर का शनिवार को भांडा फोड़ हो गया.
- आज के युवा वर्ग के साथ ही महिलाएं भी स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं.
- ये जानते हुए भी कि नजाने कितने लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर रोजाना ठगा जाता है.
- ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के मामले में ही एक नया मामला नोएडा का सामने आया है.
- जिसकी सूचना मिलने पर नॉएडा की साइबर सेल टीम ने एक्शन लिया.
- साइबर सेल टीम ने फ्रॉड के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
- जानकारी के मुताबिक ये कंपनी देश की नामचीन शॉपिंग कम्पनी के नाम पर ठगी करती थी.
- साइबर सेल टीम ने एक्शन के दौरान 30 मोबाइल और 80 सिम कार्ड बरामद किये हैं.
- साथ ही कई अहम दस्तावेज़ भी साइबर सेल टीम के हाथ लगे है.
- सारे सामान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
- दिल्ली में चल रही ये कंपनी नामचीन शॉपिंग कम्पनी का नाम लेकर लोगों को अपने झासे में लेती थी.
- कंपनी कि ओर से सालो से इस ठगी का काम चल रहा था.
- अभी तक ये शॉपिंग कंपनी लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी कर चुकी है.