Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकताः साध्वी निरंजन ज्योति

Sadhvi Niranjan Jyoti statement on Unnao Rape case

Sadhvi Niranjan Jyoti statement on Unnao Rape case

फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक बार फिर खुलकर पुरजोर तरीके से राम मंदिर की वकालत की है। साध्वी की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और बन नहीं सकता। साथ ही साध्वी ने कहा है कि हमारे देश का जो कोर्ट व न्यायालय है प्रमाण पर आधारित न्याय करता है। वहां पर सारे प्रमाण मौजूद हैं राम मंदिर होने के, राम मंदिर के पक्ष में फैसला होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वहां पर राम मंदिर बनेगा।

अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं राहुल गांधी 

वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में 15 मिनट भाषण दे दिया तो प्रधानमंत्री मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे पर कटाक्ष करते कहा कि खड़े होने की स्थिति राहुल की नहीं है। राहुल गांधी अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं और जब बोल नहीं पाते हैं तो सदन से दस बार अंदर बाहर होते हैं। अगर इनमें हिम्मत होती तो सदन को बाधित नहीं करते और सरकार इनके सवाल का जवाब देने को तैयार थी। यह खुद नहीं चाहते सदन में बहस हो, चर्चा हो, जिससे कांग्रेस कटघरे में खड़ी होगी। बाहर बोलना सरल है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बजट सत्र को बाधित किया है मुझे लगता है जनता ने जिस तरह कांग्रेस को नकारा है और राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद हमारी सरकार ने तीन चार राज्य छीना है।

मायावती डूबती हुई जहाज है

राहुल सिंगापुर तो नहीं बना पाएंगे लेकिन इस देश का माहौल जरूर खराब करेंगे, साधु संतों को कांग्रेस द्वारा आतंकी घोषित कर जेल में डाला गया था। हिन्दू आतंकवाद को एक रंग देने का काम किया था। राहुल गांधी देश का ध्यान भटका रहे हैं। राहुल देश से माफी मांगे और ऐसे लोगों पर एफआईआर होनी चाहिए जिन लोगों ने साधु संतों को फर्जी दस्तावेज बनाकर आतंकवादी घोषित किया था। मायावती डूबती हुई जहाज है, डूबते हुए को तिनके का सहारा ही काफी होता है इसलिए मायावती अपनी पार्टी की साख बचाने के लिए गठबंधन करते फिर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः वीरता पुरस्कार से सम्मानित नाजिया पर दबंगों ने किया हमला

ये भी पढ़ेंः लखनऊ मेट्रो राजधानी की शान हैः विजय गोयल

Related posts

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंकने पर सपाइयों में आक्रोश । देखें पुरी रिपोर्ट वीडियो के साथ।

Desk
3 years ago

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन आज, 110 जोड़ों को विवाह के पवित्र बन्धन में बांधा जाएगा, 40 मुस्लिम तथा 70 हिन्दू जोड़ों का होगा आज विवाह, स्वच्छता मिशन के तहत हर जोड़े को मिलेगी शौचालय की सौगात, सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग करेगा बेटी के घर को रौशन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

उपजिलाधिकारी के आदेश पर दर्ज हुई जन्मांध युवक की एफआईआर

Short News
7 years ago
Exit mobile version