शहर के भीतर अवैध डेरियों की संख्या लगातार बढती चली जा रही है. जिसके चलते सड़कों पर आवारा जानवरों की संख्या भी तेज़ी से बढती चली जा रही है. दरअसल डेरी वाले या गाय पालन करने वालों को सिर्फ दूध दुहने से ही मतलब होता है. इसके बाद वो अपने गाय और भैंस को सड़कों पर छोड़ देते है. जिससे न तो इन पशुओं की देखभाल करनी पड़े और न ही इन्हें चारा खिलाने की ज़हमत उठानी पड़े. ऐसे में शासन की सख्ती के बाद नींद से जागे अधकारियों ने इन डेरी और गाय पालन करने वालों के खिलाफ करवाई की है.
लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर काटे गए चालान-
- राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सड़कों पर आवारा जानवरों की संख्या भी तेज़ी से बढती चली जा रही है.
- इस मामले में अधिकारी भी शासन की सख्ती के बाद जागे.
- जिसके बाद राजधानी में कई स्थानों पर अवैध डेरियों पर धारा 133 के तहत चालान किया गया है.
- बता दें कि इस दौरान 15 डेयरियों का चालान किया गया.
- साथ ही इस डेयरियों को एक सप्ताह मेका समय भी दिया गया.
- इस के बाद भी पशुओं को नहीं हटाने पर इन्हें जब्त करने की चेतावनी भी दी गई.
- बता दें कि पॉलिटेक्निक, अमौसी, बाराबिरवा, जानकीपुरम, विकासनगर में कार्रवाई कर 59 गौवंश पकड़े गए.
- जिन्हें कान्हा उपवन भेजा गया है.
सिर्फ 7 लोगों के पास ही है गाय पहले का लाइसेंस-
- सरकारी नियमों और कई शर्तों के अनुसार ही घर में दो गायें पाल सकते हैं.
- वही नगर निगम की मौजूदा सीमा के अनुसार सिर्फ 7 लोगों के पास ही गाय पलने के लाइसेंस है.
- जिसके तहत लखनऊ में कुल मिला कर 12 गायों के ही पलने के अब तक लाइसेंस जारी है.
- मामले में नगर निगम के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद राव से बात की गई.
- उनके अनुसार साल2016-17 में कुल 16 लोगों ने गाय पालने का लाइसेंस लिया था.
- लेकिन साल 2017-18 में मात्र सात लोगों ने ही लाइसेंस का नवीनीकरण कराया है.
सिर्फ इन लोगोंके पास है गाय पालने का लाइसेंस-
- नगर आयुक्त उदयराज सिंह के पास एक गाय व एक बछड़ा पालने का है लाइसेंस.
- यहियागंज निवासी विश्वनाथ द्विवेदी के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- अलीगंज निवासी सुनील कुमार के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- आरडी शर्मा निवासी अलीगंज के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- गुरुदेव निवासी आलमबाग के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- प्रकाश कौर निवासी आलमबाग के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- घनश्याम यादव मौलवीगंज के पास दो गाय पालने का है लाइसेंस.
- इसके अलावा लखनऊ भर में सभी लोग अवैध रूप से गाय पालन कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें