ओमप्रकाश राजभर ने समान अनिवार्य शिक्षा स्वास्थ्य पर सदन में रखी बात
ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात नहीं कर रही
जब तक शिक्षा की बात नहीं होगी तब तक समाज तरक़्क़ी नहीं कर सकता
सरकार कोई भी हो जब तक वह शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात नहीं करेगी यह शिक्षा के प्रति उदासीन है
तमिलनाडु में शिक्षा KG से PG तक की 5 सौ विद्यालय आवास भोजन निशुल्क है
UP सरकार क्या कर रही है BJP सरकार क्या कर रही है
मेडिकल की शिक्षा इतनी महँगी है ग़रीब बच्चे पढ़ नहीं सकते
डॉक्टर कैसे बढ़ाये जाये हो वो sarkari अस्पतालों में कैसे अपनी ड्यूटी करे ये सबसे बड़ा अहम मुद्दा है
बिहार सरकार केंद्र के अधीन नहीं है तब भी है बिहार में जातिवार जनगणना हुई है
जिस दिन गिनती होगी की जो जातीय राजनीति शिक्षा नौकरी में पिछड़ गई है उसको आगे लाने के लिए संविधान में व्यवस्था दी है उसको स्वस्थ के तहत बजट देना पड़ेगा
आज जो शिक्षा का बजट है लेकिन जिस दिन जनगणना होगी शिक्षा का बजट 20 गुना बढ़ जाएगा
इसलिए सरकार जातिगत जनगणना कराने से भाग रही है
जो लोग महँगाई कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं लाइनों ने महँगाई कम होने के लिए वोट दिया बेरोज़गारी कम करने के लिए वोट दिया है जातिगत जनगणना के लिए इन्हें वोट दिया
किसी ने मोदी के नाम पर कोई अखिलेश के नाम पर कोई राजभर कोई सोनिया के नाम पर वोट दे रहा है इन लोगों ने महँगाई कम करने के नाम पर वोट नहीं दिए