उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाईन फ्लू ,डेगूं ,चिकन गुनिया के मरीजों की सख्या तेज़ी से बढ़ रही है. मरीजों की सख्या में हो रही इस वृद्धि को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ‘Chief Medical Officer Lucknow’ ने सभी अस्पतालों को रविवार को भी OPD खोलने के आदेश दिए थे. लेकिन आलम लखनऊ के सबसे ज़िम्मेदार अस्पतालों में एक कहा जाने वाला डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ‘Shyama Prasad Mukharji (Civil) Hospital सिविल हस्पिटल ही सीएमओ के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाता हुआ नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें : BRD हॉस्पिटल में आज फिर 4 साल के बच्चे की मौत!
सिविल हॉस्पिटल की OPD का रिएलिटी चेक-
https://youtu.be/l-y4R5kgGm0
- राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में स्वाईन फ्लू ,डेगूं ,चिकन गुनिया के मरीजों में इजाफा हुआ है.
- जिसे देखते हुए सीएमओ ने सभी अस्पतालों को रविवार को भी ओपीडी खोलने के निर्देश दिए थे.
- जिससे स्वाईन फ्लू ,डेगूं ,चिकन गुनिया से परेशान मरीजों को समय रहते चिकित्सा सुविधा दी जा सके.
- लेकिन लखनऊ का सिविल अस्पताल CMO के निर्देशों को मानने के लिए तैयार नही नज़र आ रहा.
- बता दें कि CMO के निर्देशों के बाद भी लखनऊ के सिविल अस्पताल की ओपीडी आज बंद है.
- यही नही इस दौरान नये सीएमएस “CMS’ भी नदारद दिखे.
[ultimate_gallery id=”99395″]
- ऐसे में स्वाईन फ्लू ,डेगूं ,चिकन गुनिया जैसी गंम्भीर बीमारियों से परेशान मरीज़ भी आज हॉस्पिटल की इमरजेंसी के सहारे हैं.
- बता दें कि सिविल अस्पताल कि इमरजेंसी में भी आज कल वायरल फीवर के मरीजों की भारी भीड़ भाड़ है.
- ऐसे में इमरजेंसी वार्ड भी केवल एक डाक्टर के सहारे चल रही है.
ये भी पढ़ें :नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें सीएम योगी-राज बब्बर