उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नगर पंचायत सुबेहा में UttarPradesh.Org के जनपद कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार को संपन्न हुआ । 

यूपी हेड ने फीता काटकर किया उद्घाटन:

जिला कार्यालय का उद्घाटन संस्था के पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत भी मौजूद रहे ।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=A4F5OhT9y_E” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Opening-ceremony-of-UttarPradesh-Org-Media-house-District-Office.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जिला ब्यूरों कार्यालय के उद्घाटन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहता है।और पत्रकार हमेशा सच्चाई को उजागर करने का कार्य करता है। फिर भी सरकार पत्रकारों के प्रति कुछ नहीं सोचती है । प्रदेश भर में लगातार पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए ।

विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत: 

वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद राममगन रावत ने कहा अब जिला कार्यालय बाराबंकी के सुबेहा में ब्यूरों कार्यालय होने से यहाँ की आवाम को अपनी समस्याओं को अधिकारियों से लेकर सरकार तक पहुँचाने में आसानी होगी ।
यह सराहनीय कार्य है जिसकी हम प्रशंसा करते है ।
वहीं संस्था के कार्यालय ब्यूरों प्रभारी दिलीप तिवारी, जिला सहयोगी संवाददाता ठाकुर दीपक सिंह, कार्यालय व्यवस्थापक वीडियो जर्नलिस्ट प्रहलाद शुक्ला, तहसील हैदरगढ़ संवाददाता अरंविद यादव, सूरज दीक्षित, सीरीश दिवेदी, आशीष अवस्थी,  रामसनेहीघाट पंकज शुक्ला, सरवन चौहान द्वारा उद्घाटन में विशेष भूमिका निभाई गयी ।

समारोह में हजारों की संख्या में सम्मानित लोग एकत्रित हुए-

इस मौके पर UttarPradesh.Org हेड ऑफिस से अपराध संवाददाता सुधीर कुमार, प्रवीण सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, शशांक सैनी, और सूरज मौजूद रहे.
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश वीरेंद्र तिवारी, चैयरमेन पंकज दीक्षित, बृजेश रावत,  भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, सपा नेता चौधरी हुमायूँ, समाजसेवी जैद चौधरी, समाजसेवी अवधेश सिंह चंदेल, जावेद आलम, रामदेव सिंह, प्रधान जमीन हुसैनाबाद सोनू सिंह, वीर सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, थलवारा प्रधान प्रतिनिधि रामानंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य गिरजा रावत, विजय सिंह युवराज, हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष सुमित सिंह चंदेल, सांसद प्रतिनिधि राणा सिंह, सोनू सिंह, विजय सिंह, शोएब चौधरी, समाजसेवी सईद टिन्नी, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें