बांग्लादेशी अपराधियों के पकड़े जाने के बाद चला ऑपरेशन चक्रव्यूह,एसपी ने की चेकिंग
हरदोई में आपरेशन चक्रव्यूह,एसपी ने की चेकिंग
-बांग्लादेशी अपराधियों के पकड़े जाने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने चलाया है ऑपरेशन चक्रव्यूह
-हरदोई में आकर बाहरी अपराधी कर जाते थे वारदात
-इसी के मद्देनजर आपरेशन चक्रव्यूह की हुई है शुरुआत
-बाहर आने वाले या बाहर जाने वालों पर कड़ी निगाह
-ज़िले से जुड़े सभी रास्तों पर 18 चेक प्वाइंट बनाए गए
-चेक प्वाइंट पर एक दरोगा और 4 सिपाहियों की ड्यूटी
-आने-जाने वालों की तलाशी के अलावा उनकी कुण्डली भी खंगाली जा रही
-खास ठिकानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 29 चेक पोस्ट बनाए गए
हरदोई में बाहर से आने वाले लोग लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो बाहर से किसी वारदात को अंजाम देने के बाद यहां पनाह ले कर खतरा पैदा कर रहें हैं। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी आपरेशन चक्रव्यूह की शुरुआत की है। जिसके तहत पूरे ज़िले को पुलिस जवानों के सख्त पहरे में रखा जा रहा है और ऑपरेशन चक्रव्यूह के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखने आज एसपी राजेश द्विवेदी सड़कों पर उतरे और व्यवस्था परखी।दरअसल एक सप्ताह पहले पकड़े गए बांगाल्देशी व अंतरराज्यीय अपराधियों के गैंग के बाद से एसपी ने इस प्रकार के अपराधियों की पनाहगाह बनाने से रोकने के लिए इस प्रकार का ऑपरेशन शुरू किया है।
Report:- Manoj