समाजवादी पार्टी की बेहद अहम रणनीतिक बैठक जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में समाप्त हो चुकी है . सपा संपूर्ण विपक्ष को एक करने की अनोखी कोशिश करने जा रही है. वैसे बैठक का न्यौता सभी विपक्षी दलों को अखिलेश यादव की तरफ से भेजा गया था. वहीँ ईवीएम के मुद्दे पर सपा ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी. बैठक में गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आई. वहीँ सबसे बड़ी बहस EVM को लेकर रही. विपक्ष को एकजुट करने और लोकसभा उपचुनाव बैलेट से कराने को लेकर माहौल बनाने के लिए ये बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक से कुछ परिणाम नहीं निकलता दिखाई दे रहा है.
EVM मुद्दे पर बैठक, कांग्रेस-बसपा ने बनाई दूरी
विपक्ष के साथ बैठक में बैलेट पेपर से लोकसभा उपचुनाव कराये जाने पर सहमति बनाने की कोशिशें नाकाम रही हैं. लोकसभा के उपचुनाव गोरखपुर और फूलपुर में होने हैं. इसके लिए भी रणनीति बनाई जानी थी जबकि EVM को लेकर आम सहमति बनने पर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाए जाने की पूरी उम्मीद है. हाल में संपन्न हुए गुजरात चुनाव और यूपी के निकाय चुनाव के बाद सपा ने EVM से चुनाव पर आपत्ति जाहिर की है. EVM में गड़बड़ी के आरोपों को हालाँकि चुनाव आयोग ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था.
अगली बैठक में शामिल होगी कांग्रेस
आर जे डी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का बयान आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सहमति पत्र आया है. अगले हफ्ते एक और बैठक होगी जिसमे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. मुख्य मुद्दा ईवीएम मशीन से चुनाव न कराए जाने को लेकर था. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सभी दल बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की बात पर सहमत है. थोड़ा सी असहमति सी पी एम ने जताई है. कांग्रेस ने भी इस बैठक पर अपना सहमति पत्र भेजा है।
लोकसभा उपचुनाव बैलेट पेपर से कराने को लेकर मंथन
बैलेट पेपर की मांग पर विपक्ष का समर्थन सपा जुटाना चाहती है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठक में मौजूद थे. RLD के डॉ मसूद जनेश्वर ट्रस्ट पहुंच चुके थे. जदयू शरद गुट के सुरेश निरंजन , एनसीपी के रमेश दीक्षित, आरजेडी के अशोक सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी जनेश्वर ट्रस्ट पहुँचे. अपना दल (कृष्ण पटेल गुट)की पल्लवी पटेल जनवादी पार्टी के संजय सिंह चैहान बैठक में शामिल हुए. ईवीएम बैठक अपडेट बैठक में आम आदमी पार्टी सहित वाम दल के नेता पहुंचे. अपना दल कृष्ण गुट की पल्लवी पटेल भी बैठक में पहुंचीं. आम आदमी पार्टी के गौरव महेश्वरी भी पहुंचे हैं. वाम दल के नेता भी बैठक में पहुंचे हैं. जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान भी ट्रस्ट पहुंचे हैं. इस बैठक में कांग्रेस और बसपा का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.