मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. सरकार को घेरने की कोशिशों के बीच आज सदन में जो दृश्य देखने को मिला वो किसी नाटक का भाग लग रहा था लेकिन नाटक नहीं सच्चाई यही है.
विपक्ष ने बनाया अपना अलग सदन (separate assembly session) :
- नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.
- विपक्ष ने निर्णय लिया है कि विपक्ष के सदस्य आज सदन में भी नहीँ जाएंगे.
- विपक्षी सदस्य सेंट्रल हाल में बैठे रहेंगे
- सभी विपक्षी सदस्य सेंट्रल हाल में पहुंच चुके हैं.
सेंट्रल हाल में विपक्ष अपना अलग ही सदन चला रहा है. - विपक्ष ने सरकार के विरोध का नया तरीका निकाला है.
- इस सदन के अध्यक्ष बनाये गए हैं लालजी वर्मा.
- नेता सदन अजय लल्लू और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी हैं.
#लखनऊ : विपक्षी विधायकों ने अलग सदन चलाकर सेंट्रल हाल में दी मथुरा पाल को श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/NqbZ8kSW8r
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 24, 2017
सदन में कार्रवाही शुरू:
- सेंट्रल हाल में आज़म खान भी मौजूद हैं.
- सदन की कार्रवाही शुरू हो गई है.
- सदन में विधायक मथुरा पाल श्रद्धांजलि को दी गई.
- विपक्षी विधायकों ने अलग सदन चलाकर सेंट्रल हाल में मथुरा पाल को श्रद्धांजलि दी
- इसी बीच रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सत्ता पक्ष सदन में धमका रहा है.
- सत्ता पक्ष डरा रहा है इस वजह से सदन की कार्रवाही से बहिष्कार कर दिया.