पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देश के कई प्रमुख हिस्सों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। भारतीय सेना ने पीओके में 3 किलोमीटर तक अंदर घुस तक आतंक की नींव हिला दी है। अब आतंकी संगठन बदला लेने की फिराक में हैं जिसके लिए वे देश के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाना चाहते हैं।
- सरकार ने किसी भी आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।
- खुफिया एजेंसियों ने विश्व धरोहर माने वाले ताजमहल पर आतंकी हमले का खतरा बताया है।
- इसके साथ मथुरा की पावरग्रिड के 800 केवी सब स्टेशन और मथुरा रिफाइनरी पर हमले की आशंका जतायी गयी है।
- इस सूचना के बाद इन तीनों ही परिषर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
- गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद आगरा में ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआईएसएफ सजग हो गई है।
- इसके बाद आज ताजमहल में पहली बार कमांडो तैनात किये गये हैं।
- प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य गुंबद तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
- यहां ताजमहल परिसर में अत्याधुनिक शस्त्रों से लैस 36 कमांडों तैनात किये गये हैं।
ताजमहल में प्रवेश पर लग सकती है रोक, सीमित होगी सैलानियों की संख्या
गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्टः
- आतंकी साये को देखते हुए गृह मंत्रालय भी देश कुछ बड़े स्थलों को हाई अलर्ट पर रखा है।
- आगरा में ताजमहल के लिए हाई अलर्ट जारी हो गया है।
- जबकि पास के मथुरा में रिफाइनरी की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।
- शमसाबाद के 800 केवी के पवेरग्रीड की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिए है।
- गृह मंत्रालय ने इन तीनों ही परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं।
गुयाना के प्रधानमंत्री ‘ताज नगरी’ में, आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें