मध्य कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज द्वारा लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘जन स्वास्थ्य षिक्षा कार्यक्रम’ आयोजित
- लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज द्वारा
- लखनऊ के नजदीकी गॉंवों में आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये एक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया । - आज दिनॉक 13 दिसंबर 2018 को दादूपुर गॉव में स्वच्छता मिशन चलाया गया ।
- यह कार्यक्रम ‘हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है’ की थीम पर आयोजित किया गया ।
- इस कार्यक्रम को दादूपूर गॉव के ग्राम प्रधान श्री सुरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया।
- इस कल्याणकारी कार्यक्रम को मेजर सानिया सकलानी एवं मेजर दीपा सिमन
के देखरेख में मध्य कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के 40
प्रशिक्षुओं द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य समुदाय के स्वास्थ्य पर अपना अनुभव प्राप्त करने
के लिये ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रषिक्षण केन्द्र सरोजनी नगर के प्रभारी के अर्न्तगत
पहाड़पुर गॉंव में दो सप्ताह के लिये 02 दिसंबर से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित
किया गया। - इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के
प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये तथा 1041 लोगो
का सर्वे किया गया । - इस सर्वे में यह पाया गया कि 50% लोग कूड़ा खुले स्थानों में
फैकते है - और यहा की नालियों में पानी जमा रहता है जिससे कई बीमारियॉ फैलती है
- एवं अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या उत्पन्न होती है।
- इन समुदायों की समस्याओं के निराकरण एवं आम जनमानस में जागरूकता
फैलाने के उद्देश्य से कालेज के विद्यार्थियों द्वारा भी समय समय पर स्वच्छता
अभियान चलाये जाते है । - इस अभियान में खुले में शौच एवं कूड़ा फैकने से होने वाले दुष्प्रभाव पर जोर दिया गया
- और आज के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिये उनके व्यवहार को बदलने की जरूरत पर जोर दिया गया
- इस दौरान दादूपुर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
- इस कार्यक्रम में यहा के समुदाय ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]