बिजली विभाग की ओटीएस योजना (ots plans) में दो लाख नब्बे हजार लोगों ने पंजीकरण कराकर रिकॉर्ड बनाया है। इससे मध्यांचल में करीब 145.20 करोड़ रुपय पंजीकरण शुल्क आया है। इसके अलावा मई 2016 की तुलना में मई 2017 में राजस्व ग्राफ 30.61 फीसद बढ़ गया है।

2.90 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

  • मध्यांचल के प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने बताया कि अभियान के दौरान दो लाख बारह हजार से अधिक नए कनेक्शन उन्नीस जिलों में किए गए।
  • इसके अलावा ओटीएस योजना के तहत 2.90 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया।
  • उन्होंने बताया कि बड़े बकाएदारों से बड़ा राजस्व बिजली विभाग को मिला है।

ये भी पढ़ें- दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चे की मौत!

  • मई 2016 में 433.34 करोड़ मिले थे और मई 2017 में यह राजस्व बढ़कर 565.98 करोड़ हो गया।
  • राजवेदी ने बताया कि ज्यादा बिजली चोरी वाले इलाकों में छापामारी अभियान चलेगा।
  • स्पेशल चेकिंग टीमें रात में मॉनीटरिंग कर सुबह होते ही छापा मारकर रंगे हाथ बिजली चोरों को पकड़ रही हैं।
  • उनके मुताबिक सीतापुर की आठ चावल मिल, दो आइस्क्रीम फैक्ट्री और सात कोल्ड स्टोर पर बाराबंकी और फैजाबाद से टीमें भेजकर छापा मारा गया।

ये भी पढ़ें- किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!

योगी सरकार कर रही बेहतर काम

  • उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव भाषणों में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सपा सरकार ने राज्य को दयनीय हालत में छोड़ दिया, जिससे काफी मुश्किलें आ रहीं हैं।
  • भाजपा ने गावों में भी 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था।
  • सीएम योगी भी गावों में बिजली और कनेक्शन एवं बिजली के बिल का भुगतान करने के सम्बोधन करते हैं।
  • राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी बेहतर काम कर रहे हैं।
  • शायद (ots plans) राजस्व के ग्राफ में बढ़ोत्तरी का कारण यही है।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!

ये भी पढ़ें- …तो भाजपा की सरकार बनते ही थम गया अपराध!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें