Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनता को सुविधा देना और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना हमारा लक्ष्य : स्वतंत्र देव सिंह

Our goal provide convenience to public and curb corruption

Our goal provide convenience to public and curb corruption

 

प्रदेश के ग़ाज़ीपुर का रोडवेज़ बस स्टेशन इस समय अत्यंत खस्ता हाल में है। यात्रियों को बस पकड़ने के लिये कीचड़ में घुसना पड़ रहा है। साथ ही बसें भी रोडवेज़ परिसर से बाहर खड़ी हो रही हैं। और इस वजह से जाम की स्थिति यहां बनी रहती है। यहां तीन साल से निर्माण कार्य चल रहा है। पर अभी तक हकीकत में कुछ बना नजर नही आ रहा है। यहां तक कि शौचालय तक कि सुविधा इस समय रोडवेज़ परिसर में नही है। जिससे यात्रियों खासकर महिलाओं को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अचानक पहुंचे मंत्री ने जाना जिले का हाल

प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री जनपद प्रवास के दौरान ही अचानक रोडवेज़ निरीक्षण करने पहुंच गये तो उनके सामने सारी हकीकत आ गयी।

निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से घटिया निर्माण

और काम मे हो रही देरी की वजह जाननी चाही

इस दौरान अधिकारी ने बताया कि हम लोग बहुत दबाव में काम करते हैं तो

उन्होंने पूछा कैसा दबाव तो वहां खड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह मुन्ना बजरंगी का ठेका है।

इसपर मंत्री  उससे कहा कि किसी का नाम नही लिया जाता यहां बड़े बड़े माफिया हैं।

इसके बाद आगे निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया

कि आप किसी की न सुनकर केवल बीजेपी अध्यक्ष की बात सुनें।

ये भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA-UPA उम्मीदवार करेंगे नामांकन दाखिल!

रोडवेज कर्मचारियों को दी चेतावनी

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद ग़ाज़ीपुर में थे और उन्होंने रोडवेज़ का निरीक्षण किया।

मंत्री रात में जनपद पहुंचे थे और आज सुबह वो रोडवेज़ परिसर पहुंचे और रोडवेज़ में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

ग़ाज़ीपुर रोडवेज़ इस समय अवव्यस्था का शिकार है,

और पिछले तीन वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। पर निर्माण घटिया स्तर का होने के साथ ही इसमे देरी भी हो रही है।

जिस पर मंत्री जी निरीक्षण के दौरान भड़क उठे और उन्होंने ठेकेदार को मार्च तक काम पूरा करने की चेतावनी दी।

वहीं रोडवेज़ के बाहर खड़ी गंदी बसों को देखकर मंत्री जी का पारा चढ़ गया और

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि गाड़ियों की सफाई करवाओ नही तो सभी बसें बंद करवा दूंगा।

पिछली सरकार ने राज्य को लूटा : मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा

कि प्रदेश में 15 साल से दूसरे की सरकार थी और राज्य को लूटा जा रहा था

और काम मे कोई गंभीरता नही थी पर योगी सरकार बनने के बाद ऐसा जो देश के किसी परिवहन में नही हुआ।

दिसम्बर में परिवहन 8 करोड़ के फायदे में रहा।

ये भी पढ़े : उपराष्ट्रपति चुनाव: आज ही वोट, आज ही रिजल्ट!

28 करोड़ के घाटे को पूरा करते हुये परिवहन फायदे में आया।

इस समय परिवहन विभाग 80 से 90 करोड़ के फायदे में चल रहा होगा।

परिवहन में जमीन आसमान का अंतर आया है। जनता को सुविधा देना और भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाना हमारा लक्ष्य है।

जो विसंगतियां हैं उसे हम देख रहे हैं। रोडवेज़ में ड्राइवर की कमी पर उनका कहना था कि ड्राइवर मिल नही रहे हैं।

चालकों की बड़े पैमाने पर भर्ती सरकार करने जा रही है।

आप भी बतायें कोई चालक बनना चाहे तो। काम की धीमी गति पर उनका कहना था

कि 15 सालों से सपा बसपा का शासन था और उनके काम की क्या गति थी आपको पता है।

सपा और बसपा ने इस राज्य को लूटा है। मैं धीरे- धीरे काम को गति दे रहा हूं।

ये भी पढ़े: स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो ‘आपातकाल’- नायडू!

Related posts

अखिलेश यादव जब तक बहन जी के सामने घुटने टेकते रहेंगे तब तक गठबंधन चलेगा : हरिओम यादव 

UP ORG DESK
6 years ago

सीएम अखिलेश ने किया इटावा डियर सफारी का उद्घाटन!

Rupesh Rawat
8 years ago

उन्नाव: भाजपा मण्डल महामंत्री चन्द्रभूषण रावत को अज्ञात कार सवारो ने मारी गोली

Shashank
6 years ago
Exit mobile version