उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए आलीशान ऑफिस ‘लोक भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सीएम अखिलेश और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने किया।
लोक भवन ‘एक नजर’:
- सीएम अखिलेश अपने नए ऑफिस के पांचवें तल पर बैठेंगे।
- लोक भवन का परिसर करीब 6.30 एकड़ में फैला है।
- बेसमेंट का कुल एरिया 21,956 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 37,426 वर्गमीटर है।
- ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
- 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
- इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।
- साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
सीएम बोले, 6वां बजट भी मैं ही पेश करूँगा:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए ऑफिस के उद्घाटन के बाद प्रेस को संबोधित किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 6वां बजट भी वे ही पेश करेंगे।
- सीएम ने ये भी कहा कि, शुरुआत करने के लिए नवरात्र से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता है।
- इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि, उत्तर प्रदेश आबादी में बहुत बड़ा राज्य है।
- सीएम ने आगे कहा कि, हम नयी पीढ़ी को लाभ पहुंचा रहे हैं।
- सरकार के काम गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, साढ़े 4 सालों में सपा सरकार ने बहुत काम किया है।
- वहीँ प्रेस वार्ता में उन्होंने आने वाले वक़्त के लिए अच्छी शुरुआत की बात भी कही।
यह भी पढ़ें: बसपा के 2 और 1 सपा विधायक ने थामा बीजेपी का दामन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें