Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जेल से छूटा दरिंदा, फिर दे रहा है लड़की को उठा ले जाने की धमकी!

योगी सरकार भले ही भयमुक्त समाज का दावा कर रही हो, लेकिन एक परिवार दहशत में घुट-घुट कर जीने को मजबूर है। रेप का आरोपी जमानत से छूटने के बाद पीड़ित परिवार को धमका रहा है। दहशत का आलम यह है कि पीड़ित परिवार रेप पीड़िता लड़की को अपने रिश्तेदारी में लाकर छुपाए हैं। जिससे आरोपी को उसकी भनक तक न लगे। पीड़िता का परिवार घर में ही दुबका हुआ है। पुलिस भी पीड़ित की नहीं सुन रही है। अब पीड़ित परिवार योगी से न्याय की गुहार लगा रहा है।

क्या है मामला

कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव मे 8 अगस्त 2016 को एक लड़की के साथ रेप हुआ था। जिसमे आरोपी राजन चौहान को पुलिस ने जेल भेज दिया। कोर्ट से जमानत होने के बाद राजन होली के समय जेल से छूट कर घर आया और फिर लड़की के घर पर चढ़कर लड़की को फिर से उठा ले जाने की धमकी दिया। जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में है और कई महीने से लड़की को अपनी रिश्तेदारी में लाकर रखा है। लड़की के भाई से भी आरोपी ने मार-पीट की। लड़की के भाई ने पुलिस हेल्पलाइन 100 नंबर डायल किया। पुलिस आयी और सबको समझा-बुझा कर चली गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें: रामपुर में सरेराह लड़कियों से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वॉयरल!

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

जब पीड़िता के भाई ने तरयासुजान थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई तो उसने कहा कि मैं लड़के के खिलाफ गुंडा एक्ट की फ़ाइल जिलाधिकारी के वहां भेजा हूं इसके अलावा मैं कुछ नही कर सकता। लड़की की मां अकेले घर पर रहती है उसका रो-रो के बुरा हाल है।

पीड़िता के मां का सीएम से गुहार

वहीं पीड़िता की मां सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रही है कि योगी जी मुझे न्याय दीजिए मैं घुट-घुट के जी रही हूं। मेरी बेटी दहशत में दूसरे जगह पड़ी है। हमलोग आपके सरकार में नार्किक जीवन जी रहे हैं। आपकी पुलिस मदद करने के शिवाय हाथ खड़े कर रही है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ से नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप!

मुझे न्याय चाहिए : पीड़िता

वहीं इस मामले में uttarpradesh.org की टीम को पीड़िता से संपर्क करने उसके मौसी के घर जाने पर पीड़िता नाबालिक ने बताया कि आरोपी जेल से छूटकर आने के बाद मुझे धमकी देने लगा, जिसके बाद मैं मजबूरी में अपने मौसी के घर हूं। मुझे न्याय चाहिए ताकि मैं अपने घर अपनी मां के पास रह सकूं।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस पूरे मामले में हमारी टीम ने जब पुलिस क्षेत्राधिकारी जनार्द्धन तिवारी से संपर्क किया तो उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है और अगर ऐसी बात है, तो तत्काल इसको दिखवाया जाएगा और एसओ को इसके लिए निर्देशित किया जाएगा।

Related posts

शिक्षिका ने बच्चों से कराई सेवा,की गई निलंबित -विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।।

Desk
2 years ago

MLC polls voting started in 58 districts of Uttar pradesh

Org Desk
9 years ago

अस्पताल में मरीजों के साथ हो अच्छा व्यवहार

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version