भदोही। यूपी के भदोही जिले में खमरिया क्षेत्र के चौकी इंचार्ज पर एक युवक ने पीटने का आरोप लगाया है और अब युवक के परिजन उसके इलाज के लोगो के दरवाजे दरवाजे जाकर चंदा जुटा रहे है l आरोप है की कुछ दिनों पहले चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियो ने युवक को इतना पीटा की उसको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा अस्पताल के खर्चे के उसके पास रूपये नहीं बचे तो वह घर आ गया और अब इलाज के लिए परिजन चंदा जुटा रहे है वही पुलिस के अधिकारी पीटने के आरोपों से इंकार कर रहे है l
परिजन पूरे नगर में घूम घूमकर इलाज के चंदा जुटा रहे।
दरहसल जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र के खमरिया कस्बे के रहने वाले विनोद यादव का आरोप है की कुछ दिनों पहले वह पुलिस चौकी के पास खड़ा था इसी दौरान चौकी इंचार्ज को शक हुआ की वह उनका वीडियो बना रहा है इसी को लेकर उसको पुलिस चौकी के अंदर ले जाकर चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने पीटा किसी तरह जब वह चौकी से छूटने के बाद तबियत बिगड़ने पर वह अस्पताल में भर्ती रहा जब अस्पताल के खर्च के पैसे खत्म हो गए तो घर आ गया l अब विनोद के बच्चे और परिजन पूरे नगर में घूम घूमकर इलाज के चंदा जुटा रहे है l विनोद के परिजन एक बॉक्स में पुलिस जुल्म के खिलाफ स्लोगन लिखकर लोगो से चंदा मांग रहे है l
एसपी ने सौंपी जाँच।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को जाँच सौप दी है पुलिस अधीक्षक का कहना है की अभी तक की जाँच में आरोप गलत पाए गए है उन्होंने कहा की खमरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पर कुछ समय पहले एक मामले में चौकी इंचार्ज ने एक मुकदमा दर्ज किया था और नगर पंचायत के अध्यक्ष के बेटे को भी एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसकी वजह से वह ऐसे आरोप चौकी इंचार्ज पर लगवा रहे है l
इनपुट- अनन्त देव पांडे