डीजीपी ओम प्रकाश सिंह का बयान-पीएसी के समस्त अधिकारियों और जवानों को बधाई. पीएससी ने प्रदेश और बाहर भी समाज की सेवा में समर्पित किया है।
- कई चुनौतीपूर्ण मौके पर सेवाएं भी पी ए सी ने दी है।
- मतदान कराने उग्रवादियों से निपटने में भी पीएसी का हम योगदान रहा है।
- प्रदेश के बाहर विधि व्यवस्था स्थापित करने का भी गौरव पीएसी के पास है।
- उग्रवादियों और नक्सलवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने में भी पीएसी हमेशा आगे रही है।
- आज पीएसी बल की पहचान सर्वोत्तम बल के रूप में बन चुकी है।
- आशा है पीएसी वाला आगे भी भली प्रकार काम करता रहेगा।
- आने वाले समय में भी पीएसी बेहतर काम करेगा।
- यूपी पीएसी के सभी अधिकारियों को बधाई, जवानों ने न केवल प्रदेश में बल्कि बाहर भी समाज की सेवा की है।
- पीएसी ने 70 वर्ष के अपने गौरवमय इतिहास में समा चौकियों की निगरानी भी की है।
- देश के सबसे पुराने सशस्त्र बल होने का गौरव इसे हासिल है।
- उग्रवादियों और नक्सलवादियों के खिलाफ साम्प्रदायिक घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
- पीएसी बल सर्वोत्तम बल के रूप में इसकी पहचान बन चुकी है।
- बाढ़ आपदा से निपटने को 17 कम्पनियां बनी है pac में विभिन्न जुलूसों में इसकी सराहनीय भूमिका रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]