Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आर्थिक स्थित से जुझ रहें पद्मश्री शरीफ को सरकार से उम्मीद

आर्थिक स्थित से जुझ रहें पद्मश्री शरीफ को सरकार से उम्मीद

अयोध्या।

लावारिश लाशों के वारिश के नाम से पहचान बनाने वाले पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने सरकार की तरफ से मदद की आस लगाये बैठे है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द उनकी मदद भी करेगी। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह 28 वर्षों से लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, उन्होंने हर संभव लोगों की मदद की है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री के लिये नॉमिनेट कर दिया गया, जिस पर उन्हें बहुत खुशी है लेकिन दर्द इस बात का है कि उन्हें अभी तक केवल मदद के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वह खिड़की अलीबेग में किराए के घर मे गुजर बसर कर रहे है और उनका स्वास्थ्य भी अब पहले जैसा नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस समय उन्हें पद्मश्री की घोषणा हुई थी उसके बाद जिले के तमाम नेता, विधायक व सामाजिक संगठनों ने घर पहुंच कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया था और उनकी माली हालत को जल्द से बेहतर करने का वादा भी किया था। वहीं, पद्मश्री सम्मान की घोषणा के करीब एक वर्ष बीत चुके है लेकिन उनकी स्थित ज्यो की त्यों है ऐसे में अब उन्हें सरकार से ही मदद की उम्मीद है।

Report -Vinod

Related posts

झोलाछाप डॉक्टर ने ली 25 वर्षीय युवक बाबूलाल की जान, सर्दी जुखाम का इजाज करवाने गया था मृतक, इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ गई थी हालत, आनन-फानन में बाबूलाल को डॉक्टर पड़ोसी की मदद से छतरपुर ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया, एम्बुलेंस से शव भिजवाकर डॉक्टर हरगोविंद हुआ फरार, अजनर गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

क्लार्क अवध में आयोजित कार्यशाला में शिरकत सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे!

Mohammad Zahid
8 years ago

SC के फैसले को अनसुना कर अब भी दे रहे तीन तलाक

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version