उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते सभी जिलों में आचार संहिता लागू है. लेकिन प्रदेश का हाल ऐसा है कि रोजाना ही आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिल रही है.ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी आगामी चुनाव को लेकर कड़े कदम उठायें हैं .बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के चेताते हुए कहा है की सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जायेगी , अगर प्रत्याशी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो इसे पेड न्यूज़ की श्रेणी में माना जाएगा. गौरतलब हो कि चुनाव तिथियों की घोषणा के समय निर्वाचन आयोग ने भी ये कहा था कि प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पेड न्यूज़ की श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा.