क्षेत्र को बृज चौरासी कोस परिक्रमा में सम्मिलित कराने के लिए ग्रामीणों ने की पंचायत
मथुरा-
राया के गांव सोनई में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया और पंचायत में निर्णय लिया गया कि सोनई को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में सम्मिलित कराने के लिए शांति रुप से संघर्ष चलाया जाएगा और सोनई को हर हाल में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में सम्मिलित कराया जाएगा.
आपको बता दें भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. यह परिक्रमा मार्ग नौहझील से राया होते हुए बलदेव के लिए निकाला गया है जबकि पंचायत में मौजूद लोगों का कहना है इस परिक्रमा मार्ग से छेड़छाड़ कर दूसरे स्थान पर होगा निकाला जा रहा है. सही परिक्रमा मार्ग अलीगढ़ जनपद के बेसवां गाँव से सोनई नगौड़ा होते हुए बलदेव को जाता है.
जानकारी देते हुए नगौड़ा के मौजूदा प्रधान नवीन कुमार ने बताया सरकार द्वारा व्यक्त चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है इस परिक्रमा मार्ग से छेड़छाड़ करते हुए इसे नौहझील से राया होते हुए बलदेव के लिए निकाल दिया गया है जबकि सही और पुराना परिक्रमा मार्ग सोनई से नगौड़ा होकर बलदेव के लिए जाता है. इसके लिए हमारे पास ब्रज चौरासी कोस का पुराना नक्शा भी है. आज पंचायत में निर्णय लिया गया है इसके लिए शांति रूप से संघर्ष किया जाएगा और इसे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में सम्मिलित कराया जाएगा. पंचायत में सोनई को परिक्रमा मार्ग में सम्मिलित कराने के लिए एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया. पंचायत में मुख्य रूप से अशोक शर्मा, रतन सिंह, बच्चू सिंह काका, रघुबीर सिंह, राधेश्याम, हरीसिंह, नवीन कुमार प्रधान नगौड़ा, रिंकू प्रधान खलौआ, चन्द्रवीर प्रधान जंगली, लक्ष्मण सिंह, आचारी सिंह व भारी संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.
Report -Jay