उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में पंचायतों का फरमान लगातार जारी है। कहीं बलात्कारी को गांव में नंगा घुमाना हो या प्रेमी संग गई महिला को पेड़ से बांधकर पीटना या फिर प्रेम विवाह करने पर प्रेमी के घरवालों को थूक चटवाने पर मजबूर करना। इन घटनाओं को अभी ज्यादा वक्त ही नहीं बीता था कि मुजफ्फरनगर जिला में फिर पंचायत ने एक ऐसा फरमान सुनाया कि जिसे सुनकर लोग हैरान हैं।
दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के जोली गांव का है। यहां रहने वाली एक सात वर्षीय बच्ची कोल्हू से अपने घर के लिए सरसों का तेल लेने के लिए गई थी। आरोप है कि एक शादीसुदा युवक ने बुरी नियत से मासूम को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची चीखने लगी तो आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। मासूम ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तो गांव में पंचायत लगाई गई। पंचायत में पंचो ने पुलिस को बताने के बजाय आरोपी को 5 थप्पड़ और एक जूता मारकर छोड़ दिया। पंचायत का ये फरमान इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस घटना का पंचायत में मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
#मुजफ्फरनगर – भोपा के ग्राम जौली में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक की थप्पड़ मार कर पंचायत ने किया आजाद. @muzafarnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/6oQI0S0jsq
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2018