उत्तर प्रदेश की योगी केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छता को लेकर ख़ासा गंभीर है. इसी के चलते सरकार गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी दे रही है. मगर इसके बावजूद भी कहीं प्रशासनिक लापरवाही तो कहीं ग्रामीणों की उदासीनता के चलते आज भी बहुत सारे गांव में लोगों में लोगों के पास अपना शौचालय नहीं है.
- इसी को देखते हुए सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
- कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के द्वारा किया गया.
- इसी क्रम में यूपी के गाजीपुर जनपद में में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2017 तक जिसने भी शौचालय नहीं बनवाया या जो भी खुले में शौच करेगा तो उसकी सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी.
- साथ ही खुले में शौच करने को अपराधिक कृत्य माना जाएगा.
बकराबाद गांव के 300 परिवारों के पास नही अपना शौचालय-
- गाजीपुर जनपद के सदर विधानसभा स्थित बकराबाद गांव है.
- इस गाँव में करीब 300 परिवार रहते हैं.
- मगर इन सभी परिवारों के पास अपना शौचालय नहीं है.
- जिसके चलते यह लोग गांव की पगडंडियों पर शौच करने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें : सीएम साहब! यहां तबेले में सप्लाई हो रहा बच्चों का मिड-डे-मील
- इसी गांव से सदर विधानसभा के विधायक संगीता बलवंत का भी गहरा नाता है.
- जिसके चलते उन्होंने इस गांव को स्वच्छता से सेवा योजना के तहत पहला गांव चयनित किया है.
- इस दौरान उन्होंने गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई है.
- गाँव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी भी शामिल रहे.
- इन सभी ने अगले 2 दिन बाद गांव के करीब 300 से ऊपर परिवारों को शौचालय की सौगात देने की बात कही है.
गाँव के राज मिस्त्रियों की दिया जायेगा प्रशिक्षण-
- बता दें कि इस गांव में करीब 40 से 50 राजमिस्त्री भी रहते हैं.
- उन सभी को प्रशिक्षण देकर गांव वालों के शौचालय बनाने में मदद करवाने की बात कही गई.
- उस दौरान इन राज मिस्त्रियों का जहाँ यूपी सरकार की योजना के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने की बात कही गई.
- वहीँ इन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाली सरकारी सुविधा भी देने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें : फर्जी बाबाओं के बाद अब फर्जी मौलानाओं पर कसेगा शिकंजा
- इस दौरान विधायक ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने गांव वालों से गांव की पगडंडियों को स्वच्छ रखने की बात कही.
- इस दौरान विधायक की बात को गांव की महिलाओं ने भी माना.
- महिलाओं का कहना था कि जब हम खुले में शौच जाते हैं तो हमें खुद ही शर्म आती है.
- ऐसे में अगर हमारा शौचालय बन जाएगा तो यह हम लोगों के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी.
गाँव में करीब 300 शुचालय बनवाने की योजना-
- कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने मिडिया कर्मियों से बात की.
- उन्होंने बताया कि इस गांव के लिए करीब 300 शौचालय बनवाने की योजना है.
- जिसके लिए प्रति शौचालय ₹12000 ग्रामीणों के खाते में भेजा जाएगा .
- उन्होंने बताया की यह एक सहयोग राशि है.
- बाकी ग्रामीण अपने श्रम का प्रयोग कर अपने शौचालयों को बनवाएंगे.
- उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना पूरे जनपद के लिए चल रही है.
खुले में शौच करने को माना जायेगा अपराधिक कृत्य-
- जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि लोगों को यह शौचालय दिसंबर 2017 तक बनवाने होंगे.
- ऐसे में दिसंबर 2017 तक जो लोग शौचालय नहीं बनवाएंगे उन सभी की सरकारी सुविधा रोक दी जाएगी.
- उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं में पेंशन, राशन कार्ड,कई सब्सिडी सहित अन्य सुविधाएं शामिल होंगी.
- पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही खुले में शौच करने को अपराधिक कृत्य भी माना जाएगा.
- जिसके तहत खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.