उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार 15 अक्टूबर को पंचायती राज विभाग(Panchayati Raj Department) पर बड़ी कार्रवाई की है, पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद विभाग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
पंचायती राज विभाग के 12 अफसर निलंबित(Panchayati Raj Department):
- सूबे की योगी सरकार ने रविवार को पंचायती राज विभाग पर बड़ी कार्रवाई की है।
- पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
- कार्रवाई के तहत 12 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।
- इसके साथ ही 13 अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
- साथ ही मामले में रिटायर्ड पंचायत राज निदेशक पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
- इसके अलावा अनिल कुमार दमेले,
- अपर निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह,
- मुख्य वित्त अधिकारी केशव सिंह,
- अपर निदेशक एस के पटेल,
- उप निदेशक गिरीश चन्द्र रजक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
14वें वित्त आयोग में बड़े घोटाले का आरोप(Panchayati Raj Department):
- योगी सरकार ने रविवार को पंचायती राज विभाग पर बड़ी कार्रवाई की है।
- गौरतलब है कि, यह कार्रवाई 14वें वित्त आयोग में बड़े घोटाले के आरोप के तहत की गयी है।
- जाँच में 107 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ था।
- ज्ञात हो कि, 699 करोड़ सरकार को रकम भेजी गयी थी।
- जिसके बाद 31 जिलों में बिना आदेश खाते से पैसे निकाले गए थे।
- इसी क्रम में 107 करोड़ खातों से निकाल लिए गए थे।
- जिसके तहत 13 बड़े अफसरों पर सरकार ने गाज गिराई है।
- साथ ही सरकार ने करोड़ों के घोटाले की जांच विजलेंस को सौंप दी है।