आज जिलाधिकारी प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के 4010, बीडीसी के 253 और जिला पंचायत के पदों (Panchayats bye elections) के लिए डीएम बुधवार को अधिसूचना जारी करेंगे। मतदान एक जुलाई और मतगणना तीन जुलाई को होगी। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रधान, बीडीसी, ग्राम व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!
20 जून से शुरू होगी उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया
- राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी।
- उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
- मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है।
- आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ प्रधानों को कतिपय इल्जामों में पदमुक्त किया गया है।
- उन्होंने बताया कि कुछ पद जनप्रतिनिधियों के निधन से रिक्त हुए हैं।
- ग्राम पंचायत सदस्यों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप!
- उन्होंने कहा कि 20 जून को सुबह दस से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।
- 22 जून को नामांकन पत्रों की जांच होंगी।
- 24 जून की शाम तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
- उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित किए जाएंगे।
- मतदान एक जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
ये भी पढ़ें- KGMU गैंगरेप: ‘आप’ ने फूंका कुलपति का पुतला!
- चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
- चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति कर आवश्यक कार्रवाई करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
- बता दें कि 215 प्रधान, 4010 ग्राम पंचायत सदस्य, 253 बीडीसी सदस्य,18 जिला पंचायत सदस्य के लिए यह उप चुनाव होना है।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें