पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के विभिन्न कारागारों में निरुद्ध 100 कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है. इन कैदियों को सोमवार 25 सितम्बर को रिहा किया जाएगा. इस कैदियों को रिहा करने का आदेश कारागार महानिरीक्षक के माध्यम से सम्बंधित कारागार अधीक्षकों को निर्गत किये गए हैं.
किन कारागारों से कितने कैदी किये जायेंगे मुक्त-
- लखनऊ जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 12 कैदी.
- वाराणसी जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 11 कैदी.
- फैजाबाद जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 10 कैदी.
- मथुरा जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 5 कैदी.
- कानपुर नगर एवं केन्द्रीय कारागार वाराणसी के रिहा किये जायेंगे 4-4 कैदी.
- केन्द्रीय कारागार नैनी से रिहा किये जायेंगे 3 कैदी.
- अलीगढ़, बाँदा, मिर्ज़ापुर एवं बदायूं जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 3-3 कैदी.
- फतेहपुर, मुज़फ्फरनगर , इटावा, गाज़ियाबाद एवं उरई जिला जिला कारागार से रिहा किये जायेंगे 2-2 कैदी.
- जबकि हरदोई , महाराजगंज , बहराइच , सहारनपुर एवं गोरखपुर से रिहा किये जायेंगे 1-1 कैदी.
- बता दें कि इनमे से 80 कैसी ऐसे हैं जो सक्षम न्यायालयों द्वारा उद्घोषित सजा पूरी कर चुके हैं.
- मगर आर्थिक विपन्नता के कारण अधिरोपित अर्थदण्ड जमा न कर पाने के कारण कारागारों में निरुद्ध हैं.
20 आजीवन कारावास कैदियों को भी किया जायेगा रिहा-
- बता दें कि इसके साथ ही 20 आजीवन कारावास कैदियों को भी रिहा किया जाएगा.
- इन कैदियों को रिहाई दया याचिका, प्रोबेशन एक्ट एवं नामिनल रोल के आधार पर किये जाएगा.
- बता दें कि इन 20 कैदियों में 7 कैदी बरेली, 5 कैदी वाराणसी, 4 कैदी आगरा , 2 कैदी फतेहगढ़ एवं एक कैदी नैनी के केन्द्रीय कारागारों से किये जायेंगे.
- वहीँ गोरखपुर जिला कारागार से भी एक कैदी को रिहा किया जायेंगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें