चार दिन में दो बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत
मथुरा-
इस समय जनपद में डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार कहर ढहा रहा है. सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों के उपचार के लिए बेड खाली नहीं मिल रहे हैं. वहीं डेंगू बुखार से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राया ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले गांव सोनई में पिछले चार दिनों में रहस्यमयी बुखार से दो बच्चों की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं बहुत से लोग अभी भी बीमार हैं. बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्र सोनई पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कन्हैया लाल के 15 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की बुखार से मौत हो गई वहीं दो दिन बाद ही सोनई के ही शाहिद के 12 वर्षीय पुत्र चांद की भी बुखार आने से मौत हो गई. पिछले चार दिनों में दो बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीण पप्पू ने कहा कि हमारे यहां गंदगी बहुत है इसकी कोई साफ सफाई नही हुई है इसके लिये हमने एप्लिकेशन भी दे दी है फिर भी कुछ नहीं हुआ है. वहीं ग्रामीण केडी सिंह ने कहा कि गांव में गंदगी बहुत फैली हुई है कोई साफ सफाई नही हुई है. नगला बरी पर जो पोखर है उसमें गंदा पानी भरा हुआ है. सारे गांव का पानी इसी पोखर में आता है लेकिन यहाँ से पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है. हमारी प्रशासन से मांग है कि इस पानी की निकासी के लिए रास्ता बनवाएं.
Report – Jay