रूस के यूक्रेन पर हमले से मथुरा में भी बैचेनी बड़ गई है। यूक्रेन से भेजा वीडियो |
रूस के यूक्रेन पर हमले से मथुरा में भी बैचेनी बड़ गई है। मथुरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले कई छात्र छात्राएं वहां पढ़ रहे हैं ।
मथुरा-
रूस के यूक्रेन पर हमले से मथुरा में भी बैचेनी बड़ गई है। मथुरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले कई छात्र छात्राएं वहां पढ़ रहे हैं । कोसी की एक छात्रा और राया के चार छात्र और एक छात्रा यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बच्चों के परिजनों ने भारत सरकार से अपने बच्चों को बचाने और भारत वापस लाने की गुहार लगाई है | राया कस्बे के रितिक वर्मा, सिदार्थ दीक्षित,नवनीत, ओम अग्रवाल और कनक अग्रवाल यूक्रेन में फसे हुए है | ओम अग्रवाल और कनक अग्रवाल दोनों भाई बहन है | 23 वर्षीय रितिक वर्मा पुत्र संजय वर्मा पिछले पांच वर्ष से यूक्रेन की वाईप्रो सिटी की स्टेट एस्टेब्लिसमेन्ट देनिप्रोट्रोवस्क मेडिकल अकेडमी ऑफ हेल्थ मिनिस्टरी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। बच्चों के फंस जाने से परिजनों में बच्चो को लेकर चिंता है |
रूस ने आज सुबह यूक्रेन पर हमला कर दिया। युद्ध के हालात के बीच कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। राया के रहने वाले सिदार्थ दीक्षित के भाई और मां ने भारत सरकार से सभी बच्चों को सुरक्षित भारत वापस लाने की गुहार लगाई है | सिदार्थ के भाई ने कहा कि भारत सरकार कैसे भी उनको एयर लिफ्ट कराए अगर एयर लिफ्ट नहीं हो पाती है सड़क मार्ग से बच्चों को पोलैंड तक पहुचाएं |
यूक्रेन की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र सिद्धार्थ दीक्षित ने वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि एक फ्लैट में वे 3 साथी फंसे हुए हैं और आसपास के मार्केट में खाना और पानी खत्म हो गए हैं | उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर बम गिराए गए हैं, धुंआ उठ रहा है | ऐसे में वो यूक्रेन से बाहर नहीं निकल सकते और चाहते हैं कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द एयरलिफ्ट करे या पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचाए| देश के अलग अलग शहरों में अभी 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं और जारी गतिरोध के चलते स्थिति अभी और भयावह हो सकती है|
Report – Jay