बिल्डर्स और बायर्स की समस्या पर सरकार अब गंभीर है. सरकार ने इस समस्या को निपटाने के लिए बिल्डर्स को निर्देश दिए हैं. वहीँ बीजेपी विधायक पंकज सिंह (pankaj singh ) ने इस मामले में पिछली सरकारों को कठघरे में खड़ा किया है.
पंकज सिंह ने बोला पिछली सरकारों पर हमला:
- बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि फ्लैट बायर को घबराने की जरूरत नहीं है.
- उनको फ्लैट की डिलिवरी सही समय पर होगी.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी बिल्डरों को कड़ा सन्देश दिया है कि ईमानदारी से काम करें.
- पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश में 15 साल से सरकारों ने काम बनाने के बजाय बिगाड़ा है. इसी कारण बिल्डर और बायर के बीच ऐसी परेशानी हुई.
- सभी बिल्डरों को टाइम फ्रेम में काम करके लोगों को फ्लैट देने का काम करना होगा.
नौकरशाही के रवैये से सीएम नाराज:
- सीएम योगी ने नौकरशाहों के रवैये पर भी ऐतराज जताया.
- उन्होंने कहा कि नौकरशाही के नाकारापन से फेल हो रहीं योजनाएं.
- रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन न होने पर फटकार भी लगाई है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
- उन्होंने कहा कि बिल्डरों को जनता के प्रति जवाबदेह होना होगा.
- प्रदेश में व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं.
- सफलता के लिए जनता का विश्वास जीतना जरुरी है.
- बिल्डर समय से मकान नहीं देते हैं.
- सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही बिल्डरों का पंजीकरण शुरु होगा.
- रेरा के तहत बिल्डरों का पंजीकरण जल्द शुरु होगा.
सीएम योगी ने योजनाओं को पूरा करने की अपील की:
- सीएम योगी CREDAI के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
- उन्होंने कहा कि CREDAI से अपील योजनाओं को अधूरा न छोड़ें.
- शहरी क्षेत्र में 22 फीसदी आबादी रहती है जो आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
- सरकाए को आए हुए चार महीने हुए हैं.
- इस छोटे कार्यकाल में जो अनुभव हुआ उसमे बिल्डर्स और बायर्स की समस्या सामने आई है.
- विश्वस्नीयता की कसौटी पर खरा उतरना CREDAI के लिए बड़ी चुनौती.
- सरकार चाहती है अधिक से अधिक आवास बने.
- सबके लिए आवास, 2020 से पहले लक्ष्य हासिल करने की योजना है.
- PM आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार और शौचालय योजना के लिए 12 हज़ार रुपए दे रहे हैं