रविवार को लखनऊ में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसमें परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया। यह वाक्या चिनहट के तिवारीगंज के सिटी कालेज में हुआ जहाँ पर राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया जिससे अभ्यर्थी नाराज हो गए।
- जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये चिनहट के तिवारीगंज के सिटी कालेज केंद्र पर फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
- 31 जुलाई को राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) की अब यहां फिर से परीक्षा होगी।
- यह राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी इसका समय सुबह 10 से 12 और दोपहर 2:30 बजे होगा।
- आपको बता दें, कि शहर में 162 केंद्रों पर 465 पदों के लिए परीक्षा हो रही है।
- जिसमें एक लाख छात्र परीक्षा दे रहे है।
- आज सुबह दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के दौरान चिनहट के केंद्र पर प्रश्न पत्र समय से नहीं पहुंच पाया।
- जिस पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें