उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर जौनपुर पहुंचे हुए थे। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को भेद कर सपा का युवा नेता रजनीश मिश्र एक काला झंडा लेकर पुलिस लाइन के पास अचानक सीएम के काफिले के सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने रजनीश मिश्र से मुलाकात कर उसका हाल-चाल जाना।
रजनीश मिश्र से मिले सपा विधायक :
जौनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से वापस जाते समय खराब कानून-व्यवस्था और शिक्षक भर्ती घोटाले से नाराज मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश मिश्रा ने काला झंडा दिखाकर लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध जताया लेकिन पुलिस ने उसे जमकर पीटा और जेल भेज दिया। इसकी खबर मिलते ही कद्दावर सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव सक्रिय हुये और जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में बात की लेकिन पुलिस ने सपा कार्यकर्ता को जेल भेज दिया था जिसके बाद सपा विधायक पारसनाथ यादव, सपा महासचिव श्यामबहादुर पाल, प्रवक्ता सुशील दुबे, गुलाब यादव, आर.बी.यादव, धर्मेंद्र मिश्रा ने जेल मे बंद सपा नेता रजनीश मिश्रा से मुलाकात कर हाल चाल लिया।
[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर जौनपुर पहुंचे हुए थे[/penci_blockquote]
सीएम योगी को दिखाया था काला झंडा :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही जौनपुर पुलिस लाइन के पास पहुंचा, तभी सपा का युवा नेता रजनीश मिश्र काला झंडा लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते काफिले के सामने आ गया। हालांकि आस पास मौजूद पुलिस के जवानों ने तुरंत उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने रजनीश की पिटाई कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। पुलिस को पहले से अंदेशा था कि सपा, कांग्रेस या छात्र नेता सीएम की सभा में खलल डाल सकते हैं। यही कारण था कि जिले के कई नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया हुआ था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]