राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में स्कूल से बच्चों को निकाले जाने की शिकायत लेकर गए करीब आधा दर्जन अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन ने बंधक बना लिया। अभिभावकों को कमरे में बंद करके स्कूल प्रशासन रफूचक्कर हो गया। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घंटों बाद बच्चों के अभिभावकों को बंधनमुक्त कराया और मामले की छानबीन में जुट गई है।


घंटों कमरे में बंद रहे अभिभावक और बच्चे

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के दुबग्गा टैक्सी स्टैंड के पास बेबी मार्टिन पब्लिक स्कूल है।
  • यहां क्षेत्र के ही बच्चे पढ़ते हैं।
  • बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने किसी बात को लेकर पिछले दिनों कई बच्चों को स्कूल से निकाल दिया।
  • इस बात से नाराज परिजन गुरुवार को जब बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे तो कॉलेज प्रबंधन में उन्हें हाल में बंधक बना लिया।
  • स्कूल के हाल में बंधक बने अयूब, आलम, आरिफ अहमद, मो. इजहार सहित आधा दर्जन लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक ना सुनी और बंधक बनाकर कमरे में ताला डाल दिया।
  • इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक से बातचीत कर सभी को बंधनमुक्त कराया।
  • पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
  • काकोरी पुलिस का कहना है अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
  • तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।


UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें