प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर जरुरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं, अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने असम की एक बच्ची को तत्काल प्रभाव से मदद भिजवाई थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाले एक परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख अपनी बीमार बच्ची के लिए मदद मांगी है।
पांच साल की बच्ची को है ‘थैलासीमिया’:
- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाले एक परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
- यह पत्र परिवार द्वारा अपनी बीमार बच्ची की मदद के लिए किया गया है।
- आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से बच्ची के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है।
- बच्ची की उम्र पांच साल है और उसका नाम बेबो है।
- बच्ची के माता-पिता का कहना है कि, उनकी समस्या है कि वो बच्ची के इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।
- साथ ही माता-पिता को पूरा भरोसा भी है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी मदद जरुर करेंगे।
क्या होता है ‘थैलासीमिया रोग’:
- थैलासीमिया रोग होने के बाद शरीर में हीमोग्लोबिन की निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।
- जिसके कारण शरीर में खून की कमी के लक्षण उभरने लगते हैं।
- साथ ही इस समस्या में शरीर को भारी खून की कमी का सामना भी करना पड़ता है।
- जिसके चलते रोगी को बार-बार खून चढ़ाये जाने की आवश्यकता होती है।
- आमतौर पर इस रोग की पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#5 year old bebo from agra district
#5 year old bebo from agra district is suffering from Thalassemia..
#Parents of 5 year old Bebo write to PM Modi
#Parents of 5 year old Bebo write to PM Modi requesting
#Parents of 5-year-old Bebo write to PM Modi requesting for help
#pm modi
#Prime minister narendra modi
#Thalassemia
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार