सीएम योगी (yogi adityanath) आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा करने गाजियाबाद पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीएम योगी गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान के लिये हुए रवाना निकले थे. यहाँ आयोजित कार्यक्रम में CM योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 630 लाभार्थियों को पत्र सौंपा.
अभिभावकों ने सीएम का किया विरोध:
- फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने सीएम योगी का विरोध किया.
- उन्होंने तख्ती दिखाकर सीएम योगी का विरोध किया.
- बाद में अभिभावकों के हाथों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तख्ती छीन ली.
- सीएम योगी ने अपने संबोधन के जरिये अभिभावकों के विरोध पर प्रतिक्रिया दी.
#गाज़ियाबाद: CM @myogiadityanath को अभिभावकों ने दिखाए बैनर, शिक्षा का व्यापार बंद कराने की मांग की, BJP कार्यकर्ताओं ने छीने बैनर. @UPGovt pic.twitter.com/tnhhcOW1Wf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 31, 2017
फीस वृद्धि की समीक्षा होगा:
- यहाँ अभिभावकों ने तख्तियों के माध्यम से विरोध किया है.
- आपका दर्द उचित है और हम इसे समझते हैं.
- मैं आश्वस्त कर दूँ कि जाँच कमिटी बनाकर हम इसकी जाँच कराएँगे.
- फ़ीस बढ़ोतरी की समीक्षा हमारी सरकार करेगी.
- सीएम ने कहा कि सरकार समाधान के लिए है और पीड़ित अभिभावकों को न्याय मिलेगा.
- आपकी समस्या का समाधान अवश्य निकलेगा.
- उन्होंने कहा कि सरकारें समाधान के लिए होती हैं और हम इस समस्या का हल निकालेंगे.
कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल का शिलान्यास:
- सीएम योगी ने कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल का भी शिलान्यास किया.
- ये शिलान्यास मंत्रोच्चारण के बीच हुआ.
- मैं जानता हूँ कि आप पर क्या बीती होगी जब आपको मानसरोवर भवन न मिला होगा.
- इसलिए ये बहुत बड़ा अवसर है.
- हमनें कहा था कि दिल्ली से सटे जिले में ही मानसरोवर भवन बनेगा.
- इस कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया.
- लेकिन हमारी सरकार ने पुन: 50 करोड़ की जमीन खरीदकर भवन की नींव रखी.