एक संतान के लिए जहां कुछ लोग मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में लाख मन्नत मांगते हैं लेकिन उन्हें संतान नसीब नहीं होती। बिना औलाद के लोग इसकी चाह में पूरे देश में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर मन्नतें मांगते हैं। लेकिन कुछ कलयुगी मां-बाप ऐसे भी हैं जो संतान होने पर कुछ पैसों के लालच में अपने खून पसीने से पाली गई संतान को ही बेच देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर जिले में सामने आया है। (minor daughter)
युवती ने चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पुलिस जांच में निकला फर्जी
- यहां एक मां-बाप ने अपनी बेटी को ही बेच डाला।
- किसी तरह चंगुल से छूटी किशोरी थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई।
- पुलिस अब इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
मथुरा में महिला ने पति सहित चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले के बेवर थाना क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग गांव में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने माता-पिता और चाचा पर बेचने का आरोप लगाया है।
- किशोरी का आरोप है कि उसके घरवालों ने उसे 50 हजार रुपये में लखनऊ के एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया।
तस्वीरें: डीजीपी सुलखान सिंह ने ली रैतिक परेड की सलामी
- किशोरी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
- लड़की को खरीदने वाला व्यक्ति एम्बुलेंस के जरिये रात में उसके घर पहुंचा तो घरवालों ने अपनी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
- इतना ही नहीं उसके हाथ-पैर बांध कर एम्बुलेंस में डाल दिया।
- किशोरी को लखनऊ के पीजीआई इलाके में रखा गया था।
- आरोप है कि यहां किशोरी से घर का (minor daughter) काम और झाड़ू-पोछा कराया जाता था।
समाजसेवी राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव उर्फ़ भइया जी का निधन
अधिवक्ता ने की किशोरी की मदद
- किशोरी ने बताया कि वह किसी तरह खरीदारों के घर से जान बचाकर भागी और तेलीबाग चौराहे की तरफ गई।
- यहां उसे एक अज्ञात वकील मिला।
- किशोरी ने अधिवक्ता को आपबीती बताई तो उसने किशोरी को बस पर बैठाया और टिकट खरीदकर 100 रुपये भी दिए।
- किशोरी जब अपने घर रोते हुए पहुंची तो घरवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
- घरवाले उसे लखनऊ वापस जाने का दबाव बना रहे थे।
- किशोरी गांव के ही युवक के साथ किसी तरह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और डीएम को आप बीती बताई।
- डीएम ने एक मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
- डीएम कार्यालय से पुलिस ने उसे महिला थाने भेज दिया।
- पीड़िता का कहना है कि घरवाले उसकी हत्या करवा सकते हैं।
- महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि किशोरी के घरवालों और ग्राम प्रधान को बुलाया गया है।
- पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
- किशोरी की हर संभव मदद की जायेगी उसे न्याय दिलाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। (minor daughter)
छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास