एक तरफ पीएम मोदी वाराणसी में आकर करोड़ों की योजनाओं की शुरुआत करते हैं, वाराणसी को विकास के मार्ग पर ले जाने की बात करते हैं, क्योटो बनाने की बात करते हैं. जापान के तर्ज पर तकनीक की सहायता से सुविधाएँ काशी के लोगों को देना चाहते हैं लेकिन उनके इरादे पर पानी फेरने का काम एक बिल्डर (parth builders) कर रहा है.
जी हाँ, पार्थ बिल्डर पर लखनऊ की जनता को ठगने का आरोप है. लेकिन अब वो वाराणसी को ठगने जा रहा है.
काशी के लोगों को ठगेगा पार्थ बिल्डर:
- पीएम की योजना में धोखेबाज बिल्डर की एंट्री हो गई है.
- तो क्या अब काशी को क्योटो बनाएंगे धोखेबाज बिल्डर.
- नाम बदलकर पार्थ बिल्डर क्योटो योजना में घुस चूका है.
- बता दें कि अकेले लखनऊ में पार्थ बिल्डर के कई फर्जीवाड़े खुले हैं.
- आरईपीएल कंपनी बनाकर क्योटो योजना हड़पने का आरोप भी लगा है.
- आरईपीएल निदेशक प्रदीप मिश्रा पर गंभीर आरोप हैं.
- लखनऊ में पार्थ बिल्डर की एक भी योजना पूरी नहीं हुई.
- निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और गैर कानूनी बिजनेस चलाने का आरोप है.
- अब आरईपीएल को क्योटो परियजना का काम मिला है.
- लखनऊ में जनता को ठगने वाला अब काशी में सरकार को ठगने की कोशिश में है.
- लेकिन सवाल ये है कि किसके इशारे पर धोखेबाज बिल्डर को पीएम मोदी के प्रोजेक्ट का काम मिला है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें