भारतीय रेल हादसों की रेल बनती जा रही है. बता दें कि मुजफ्फरनगर के बाद आज आगरा में एक ट्रेन हादसा होने से बच गया.

 ब्रेक फेल होने से पैसेंजर ट्रेन में मची चीख पुकार-

https://youtu.be/ZZ5_2Pa0qT8

  • दरअसल आगरा में एक पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक अचानक फेल हो गया.
  • जिससे ट्रेन के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गया.

ये भी पढ़ें : यहां जानिए NIA के बारे में हर बात…

  • ट्रेन को कंट्रोल में कर आगरा जिले के बरहन क्षेत्र में चमरौला स्टेशन के पास किसी तरह रोका गया.
  • यह ट्रेन कई घंटों से चमरौला रेलवे स्टेशन पर खड़ी है.
  • ऐसे में उसमें बैठने वाले यात्री 5 घंटे से अपने गंतव्य जाने के लिए परेशान है.

 टूंडला से चलने के बाद आई ट्रेन 64583 TAD में दिक्कत-

  • दरअसल ट्रेन नंबर 64583 TAD टूण्डला से चलकर अलीगढ़ वाया दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे टूण्डला से दिल्ली के लिए जाती है.
  • आज सुबह जैसे ही ट्रेन टूंडला से चली उसमे दिक्कत आने लगी.
  • लेकिन इसके बावजूद ट्रेन को रोकने का बजाये उसे चलने दिया गया.
  • इस दौरान बरहन स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के ब्रेक फैल हो गए.

ये भी पढ़ें : चाय की चुस्‍की के चक्‍कर में हुआ उत्‍कल रेल हादसा

  • ऐसे में ट्रेन को रोकने का काफी प्रयास किया गया.
  • लेकिन ट्रेन पटरी पर तेज़ी से दौड़ती ट्रेन नही रुकी.
  • ऐसे में ट्रेन न रुकने से यात्री परेशान हो गए.
  • हालांकि बाद में किसी तरह ट्रेन को आगरा जनपद के चमरौला स्टेशन पर रोक लिया गया.

ये भी पढ़ें :लखनऊ में हुआ देश के पहले NIA आवासीय परिसर का उद्घाटन 

  • जिससे एक और ट्रेन हादसा होने से बच गया.
  • अब सवाल ये है कि जब टूंडला से चलते वक़्त इस ट्रेन में प्रॉब्लम थी तो भला इसे क्यो रवाना किया गया.
  • अगर रेल हादसा बड़ा होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता.

ये भी पढ़ें :वीडियो: कलिंग उत्कल रेल हादसे में जारी राहत और बचाव कार्य 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें