Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पासपोर्ट ऑफिसर पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप, अफसर का हुआ तबादला

लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस पर एक महिला ने उसके धर्म को लेकर आरोप लगाये हैं. लखनऊ कि तन्वी सेठ ने बताया कि जब वो पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट ऑफिस इंटरव्यू देने गयी तो उससे वहाँ बोला गया कि “आपने मुस्लिम से शादी की है तो आपका नाम तन्वी सेठ कैसे हो सकता है? यह आपकी ड्यूटी है, आप अपना नाम बदलवायें.”

मुश्लिम युवक से शादी के बाद नाम पर सवाल:

बता दे कि तन्वी को अपने परिवार के साथ विदेश जाना है. जिसके लिए वे अपना पासपोर्ट बनवाना चाहती हैं. 19 जून को अपने पति अनस सिद्दीकी के साथ उन्होंने फॉर्म भर कर जमा किया था और अगले दिन ही उन्हें पासपोर्ट ऑफिस से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया.

वहां उनसे पूछा गया, ”आपके साथ तो प्रॉब्लम है. आपने मुस्लिम से शादी की है तो आपका नाम तन्वी सेठ कैसे हो सकता है? यह आपकी ड्यूटी है, आप अपना नाम बदलवायें.”

बता दें कि तन्वी सेठ के पति का नाम अनस सिद्दीक़ी हैं. अब से 12 साल पहले यानी 2007 में दोनों ने लव मैरिज किया था. अनस का पासपोर्ट रिन्यू होना था.

उनका कहना है कि एक पासपोर्ट ऑफ़िस के एक कर्मचारी विकास मिश्रा ने उन्हें धर्म बदलने को कहा था. उन्हें हिंदू बन कर अपनी पत्नी से सात फेरे लेने को कहा. अनस की मानें तो तन्वी जब अपना आवेदन लेकर विकास के पास पहुंची. वो जोर जोर से चिल्लाने लगा.

अधिकारी पर महिला को अपमानित करने का आरोप:

वही फॉर्म में पति के कॉलम में मुस्लिम नाम देख कर विकास गुस्सा होकर हंगामा करने लगा जिसको देख कर अनस भी वहां पहुंचे. उनका आरोप है कि विकास ने उन्हें भी डांटा. ऐसा करते हुए विकास ने तन्वी से अपना मुस्लिम नाम रखने की सलाह दी.

फिर उनकी फाइल एपीओ यानी असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिस भेज दी. अनस और तन्वी का कहना है पूरे ऑफ़िस में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

बाद में दोनों ने ट्वीट कर पीएमओ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बारे में शिकायत की थी. शिकायत के बाद लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी अफसर विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया. साथ ही तन्वी सेठ को आज उसका पासपोर्ट भी इश्यु हो गया.

पासपोर्ट अफसर ने कहा “पासपोर्ट चाहिए तो धर्म बदलकर आओ”

Related posts

लखनऊ : डीजी महेंद्र सिंह मोदी के ड्राइवर के घर लाखो की चोरी

Short News
6 years ago

इलाहाबाद: हिंदू वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी में भाजपा की कुंभ योजना

Shivani Awasthi
6 years ago

सड़क बना रहे कर्मचारी की लापरवाही से दो लड़कियों के चेहरे पर पड़ा तारकोल!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version