बाबा रामदेव ने दूसरों को कोसने और अपनी जेबें भरने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बाबा रामदेव (baba ramdev) ने पतंजलि के अपने प्रोडक्ट्स को ना खरीदने वालो को देशद्रोही करार दे दिया. इसके लिए ऐसे विज्ञापन छपवाये हैं जो घृणा के विज्ञापनों को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बाबा के सरसों का तेल औऱ देशभक्ति में क्या कनेक्शन है.
बाबा कम और बिजनेसमैन ज्यादा:
देश में बिजनेसमैन की कमी नहीं है. लेकिन अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए किसी को देशद्रोही बना देना ये बाबा रामदेव से बेहतर कौन बता सकता है. हजारों करोड़ के टर्न ओवर वाले बाबा रामदेव के पतंजलि के स्टोर देश में कई जगह हैं. लेकिन लगता है वो मासूम बच्चों की सेहत का खतरा बताकर अपने प्रोटक्ट्स बेचने पर तुले हुए हैं.
देशभक्ति से सराबोर सरसों तेल:
- बाबा रामदेव का अच्छा यानी दुनिया का बुरा.
- बाबा का देशभक्ति वाला तेल.
- तेल का देशभक्ति से क्या लेना ये नहीं समझा सकें हैं.
- अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए अब देशद्रोही और देशप्रेमी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- सेहत के दो घूंट.. सबको करेंगे सूट… इसी पंच लाइन से शुरू करें. और ये खोखला है दावा.
- जो सेना की कैंटीन बहुत पहले ही साबित हो चुकी है.
- बाबा के 67 प्रोडक्ट्स सेना के यूज़ करने के लायक नहीं है.
- इसीलिये इन प्रोडक्ट्स को सेना ने अपनी कैंटीन में घुसने से बैन कर दिया था.
- अब तो देशभक्ति के नए कलेवर में पतंजलि दिखाई दे रही है.
- स्वदेशी और विदेशी के बहिष्कार की बड़ी बड़ी बातें करने वाले बाबा रामदेव और पतंजलि फूड प्रोडक्ट्स अब ‘गंदीबात’ करने पर उतर आये हैं.
- शहद, टूथपेस्ट, कभी तेल-साबुन और कभी इंस्टेंट फूड की बुराई करते हैं.
- देश भक्ति के नाम पर अपनी जेब भरने और देश की जनता को लूटने की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.
पतंजलि की रिफाइंड देशभक्ति:
- इनका आलम ये है दूसरों की बुराई के लिए करोड़ों के विज्ञापन छपवा देते हैं.
- यानी कम्पटीशन का ये अलग ही दौर है, आप कह सकते हैं.
- ये विज्ञापन ऐसे हैं कि उनके प्रोडक्ट्स आपकी सेहत के लिए खराब हैं और महंगे भी हैं.
- जबकि बाबा ने अपने प्रोडक्ट्स को सबसे अच्छा और किफायदी बताया है.
- बाबा ने अपने प्रोडक्ट्स को खरीदने वालों को देशप्रेमी होने का सर्टीफिकेट देते हुए एड्स छपवाये हैं.
पतंजलि का प्रोडक्ट न इस्तेमाल करने वाला देशद्रोही?
- इनकी मानें तो पतंजलि के प्रोड्क्ट्स इस्तेमाल करने वाला ही सच्चा देशभक्त है.
- अगर आप पतंजलि के प्रोडक्ट्स के अलावा कोई दूसरा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप
देशभक्त नहीं है? - कच्ची घानी वाले बाबा रामदेव का झोल अब सबके सामने आया गया है.
- तो पतंजलि ने देशभक्ति की आड़ में जेब भक्ति करने का काम शुरू कर दिया है.
- लोगों के पॉकेट को खुलेआम चूना लगाया जा रहा है.
- ऐसा मायाजाल रचा जा रहा है कि आपने पतंजलि का प्रोडक्ट नहीं खरीदा तो आप देशभक्त नहीं हैं.
सेना ने रिजेक्ट किया था पतंजलि के प्रोडक्ट्स
- जिन उत्पादों को सेना ने इस्तेमाल करने से मना कर दिया वो अब क्या आपकी सेहत के लिए फिट हैं?
बाबा रामदेव के घृणा फैलाने वाले विज्ञापनों पर कोई रोक क्यों नहीं लगती है? - बड़ी चालाकी से बिना किसी का नाम लिये बाबा ने अपनी विरोधी कम्पनियों को देशद्रोही बना दिया.
- बाबा रामदेव या पतंजलि बताएं कि देशभक्ति और सरसों के तेल का क्या लेना देना है ?
- क्या दूसरे रिफाइंड ऑयल खाने पर आप देशद्रोही हो जायेंगे?
- अपने तेल में देशभक्ति का तड़का लगाने वाले बाबा रामदेव की रिफाइंड देशभक्ति की फ़िलहाल ‘चांदी’ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें