उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद अस्पतालों में लापरवाही से इलाज करने की घटना थमने का नाम नही ले रही है. ताज़ा मामला यूपी कानपुर का है जहाँ एक निजी अस्पताल में लापरवाही से इलाज करने के चलते एक मरीज़ की मौत हो गई. जिसके बाद मरीज़ के नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: रायबरेली ऊंचाहार नरसंहार के चश्मदीद की मौत!
गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मरीज़ की मौत-
- कानपुर बर्रा के शास्त्री चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई.
- जिसके बाद मरीज़ के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
- परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से उनके मरीज की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें :ADG मेरठ ने अचानक पहुँच कर की SP ऑफिस में लगे कैमरों की जांच!
- फ़िलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.
- इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हॉस्पिटल तक खुद गाड़ी ड्राइव करके आया था मरीज़-
- दबौली के रहने वाले रामखिलावन गौतम नगर निगम जोन 3 में बाबु के पद पर थे.
- परिवार में पत्नी शिव देवी और दो बेटे मनीष और प्रदीप है.
- मृतक के परिजनों का कहना है कि आज उन्हें बुखार था.
- जिसके चलते उन्हें शास्त्री चौक स्थित मनदय हॉस्पिटल में एडमिट कराया था.
ये भी पढ़ें :लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर!
- परिजनों ने बताया कि वो सुबह पार्क में टहलने भी गए थे.
- बाद में वो हॉस्पिटल तक खुद गाड़ी ड्राइव करके आये थे.
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि हल्के बुखार में डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए उन्हें गलत इंजेक्शन लगा दिया.
- डॉक्टरो की इसी लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :अपर नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल!
- मामले में पीड़ितो ने अस्पताल पर कार्यवाई की मांग की है.
- गोविन्द नगर सीओ जर्नादन दुबे ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है.
- फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहे है.
- जिसके बात तथ्यों के आधार पर कार्यवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: GST और बकाये के चलते बंद हुई सरकारी अस्पताल में दवा की सप्लाई!