कासगंज जिला चिकित्सालय अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ सेवा की पोल खुलती हुई दिखायी दे रही। दरअसल गरीबों को मिलने वाली सेवाएं यहां पर नहीं मिल रही है। यहां मिलने वाली सारी स्वास्थ सेवा पलीता लगता हुआ दिख रहा है। जिला अस्पताल में काफी दिनों से डॉक्टरों की कमी है। जिसकी वजह से जिले के मरीज को काफी समस्या होती है।
अल्ट्रासाउंड में बरसों से लटका है ताला
एक लंबे अरसे से कासगंज जनपद के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी चल रही जिस कमी के कारण यहां तैनात सीएमओ सीएमस को भी यह जवाब सा रट गया है। सब अपनी अपनी जिम्मेदारी से इस तरह के दरकिनार कर देते है। जनता को इस जिला अस्पताल का कोई लाभ मिलता हुआ जमीनी हकीकत पर नही दिख रहा है। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर का कोई पहला मामला नही इससे पूर्व में भी तैनात डॉक्टर काफी दबंग थे वो उनका भी आम जनता के प्रति व्यवहार सही नही था ,और आज भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगा ताला पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था से बदहाल है जिले के मरीज
जिसके चलते दूर दराज से आये मरीजो मायूस होकर बेरंग वापस लौटना पड़ा रहा। सीएमओ और सीएमस से जब इस पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि तैनात डॉक्टर अभी छुट्टी पर गए हुए है, और जो डॉक्टर हमे यहां के लिए मिले है वो यहां ज्वाइन करना जरूरी नही समझ रहे है। अब देखने वाली बात होगी कासगंज जिला अस्पताल की स्वास्थ सेवा कब तक अपने बदहाली के आंशु बहाती रहेगी क्या यहां की स्वास्थ्य सेवा सुधरेगी या ऐसी ही चलती रहेगी।
यहां आपको ये भी बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्दार्थनगर सिंह एक तरफ गरीबों को स्वास्थ नाम पर हर तरह के दावे करते हैकि गरीबों को पूरा इलाज दिया जाएगा। लेकिन मंत्री जी आपके ही प्रदेश का यह जिला जो आपके आदेशों को दरकिनार कर गरीबों के साथ धोखा कर रहा है। ऐसे में कासगंज के मरीज अब इलाज करने के लिए कहां जाएं।